Rashami Desai को याद आए Sidharth Shukla संग Bigg Boss के घर में बिताए हुए दिन, तस्वीर शेयर कर लिखा – मेरा दिल टूट रहा है
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से ना जाने कितने दिल टूटे हैं क्योंकि सिद्धार्थ हर किसी के दिल में बसते थे. लेकिन सिद्धार्थ के जाने से सबसे ज्यादा असर पड़ा है उन पर जो कभी न कभी उनके करीबी रहे. जिनमें से एक थीं रश्मि देसाई. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों के बीच का रिश्ता क्या था हमें भी नहीं पता. वो दोस्त थे या नहीं ये भी नहीं जानते क्योंकि बिग बॉस के घर में दोनों को अक्सर लड़ते ही देखा गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन आज सिद्धार्थ के जाने के बाद रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उसी बिग बॉस के घर में बिताई यादों को याद कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक के बाद एक रश्मि ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो बिग बॉस के घर की हैं दोनों ने घर में कई खट्टी मीठी यादें बनाई और इनके साथ दर्शक भी ऐसे जुड़े कि ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो. (फोटो – सोशल मीडिया)
बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ सबके दिलों में ऐसे बसे कि बस कभी निकल ही नहीं पाए. हर शख्स की तरह आज रश्मि देसाई भी बहुत दुखी हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कोई शक्ति है जो उन सबसे ऊपर है. अब शब्दो का कोई मतलब नहीं. मेरा दिल टूट रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
रश्मि का ही नहीं सिद्धार्थ के जाने से हर दिल टूटा है. 40 साल की उम्र जाने की नहीं होती है. मगर सिद्धार्थ चले गए. बिना कुछ बोले बिना कुछ कहे. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -