Stars Fees: Rashmika Mandanna से लेकर Deepika Padukone तक, फिल्म हिट होते ही इन स्टार्स ने अपनी फीस में कर दिया था करोड़ों का इजाफा!
Stars Fees: हाल ही में खबर आई है कि फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका ने अपनी फीस 50% बढ़ाने का निर्णय लिया है. जहां ‘पुष्पा : द राइज’ के लिए रश्मिका को 2 करोड़ रुपये फीस मिली थी. वहीं, अब इसके सेकेंड पार्ट के लिए एक्ट्रेस ने 3 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही अन्य स्टार्स के बारे में जिन्होंने फिल्म हिट होते ही अपनी फीस बढ़ा दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी. दीपिका जहां पहले एक फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं. वहीं, पद्मावत के लिए एक्ट्रेस ने 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी फिल्म क्वीन (Queen) की सक्सेस के बाद अपनी फीस में 50% की बढ़ोतरी कर दी थी. उन्होंने 'मणिकर्णिका' के लिए 14 करोड़ तो 'थलाइवी' के लिए 24 करोड़ की फीस ली थी.
खबरों की मानें तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जहां करियर की शुरुआत में प्रति फिल्म 2 करोड़ रुपए के आस-पास चार्ज करते थे. वहीं, फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ (Dream Girl) की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दिया था.
फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं, बताया जा रहा है कि फिल्म ‘जर्सी’ के लिए शाहिद ने 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
खबरों की मानें तो फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने 21 करोड़ रुपये की फीस ली है. कार्तिक पहले जहां अपनी फिल्मों के लिए 5 करोड़ रुपये फीस लेते थे, वहीं ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये के आस-पास चार्ज करते थे. हालांकि, फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) की सफलता के बाद एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये तक कर दी थी. खबरों की मानें तो फिल्म ‘83’ के लिए रणवीर सिंह ने 20 करोड़ रुपये लिए थे.
अब बात एक ऐसे एक्टर की जिसकी फीस में 100% की बढ़ोतरी हुई है. हम बात कर रहे हैं एक्टर यश (Yash) की जिन्हें अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के लिए के लिए 15 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं खबरों की मानें तो ‘केजीएफ’ के सेकेंड पार्ट के लिए यश को 30 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -