Rashmika Mandanna Bio: एक फिल्म की सक्सेस ने रश्मिका मंदाना को बनाया नेशनल क्रश ! आखिर कौन हैं पुष्पा की 'श्रीवल्ली'
पुष्पा की सक्सेस ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पॉपुलैरिटी में कई तरह के चांद-सितारे लगा दिए हैं. रश्मिका को लोग नेशनल क्रश का टैग दे रहे हैं. यहां स्लाइड्स में जानें पुष्पा की श्रीवल्ली किरदार निभाने वालीं रश्मिका के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में कर्नाटक के कोडागु (कूर्ग) में हुआ था. रश्मिका की पढ़ाई कर्नाटक में ही हुई.
रश्मिका ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की थी. एक्ट्रेस को पहली ही फिल्म में खूब सराहना मिली. सराहना के साथ रश्मिका को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस कन्नड़ का अवार्ड मिला.
रश्मिका ने किरिक पार्टी के बाद कन्नड़ फिल्म अंजनीपुत्र और चमक में काम किया. इन दोनों फिल्मों ने भी खूब जमकर बिजनेस किया. जिससे रश्मिका की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ.
रश्मिका ने इसके बाद तेलुगु फिल्मों में धमाल मचाना शुरू किया. रश्मिका ने 2018 में रोमेंटिक ड्रामा 'चलो' से डेब्यू किया. रश्मिका ने विजय देवरकोंडा के साथ गीता गोविंदन में काम किया, एक्ट्रेस को इसके लिए कई बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीता.
रश्मिका ने इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्म डियर कॉमरेड में काम किया था. इस फिल्म ने रश्मिका को नॉर्थ में फेमस किया.
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा में काम किया है. पुष्पा की सक्सेस ने रश्मिका को पैन इंडिया एक्ट्रेस बना दिया है.रश्मिका का नाम हर किसी की जुबां पर चढ़ गया है. रश्मिका को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश का टैग दे दिया गया है.
बता दें रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. रश्मिका मंदाना अब फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -