रश्मिका मंदाना से लेकर अनुष्का शेट्टी तक... साउथ एक्ट्रेसेस की आवाज़ बन चुकी हैं ये डबिंग आर्टिस्ट
रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अनुष्का शेट्टी से लेकर तमन्ना भाटिया, सामंथा तक इन साउथ एक्ट्रेस के चाहने वाले अब न सिर्फ साउथ में बल्कि देश के हर कोने में मौजूद हैं. जिसके पीछे का क्रेडिट अगर हम उनके डबिंग आर्टिस्ट को दें तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि डबिंग आर्टिस्ट ही हैं, जो इन साउथ एक्ट्रेस की आवाज बनकर देश के कोने-कोने में उनकी पहचान बनाते हैं. आज हम आपको कुछ फीमेल डबिंग वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई साउथ एक्ट्रेस को अपनी हिंदी आवाज दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा पंजाबी (Pooja Punjabi) भी एक डबिंग आर्टिस्ट हैं और वो इंस्पेक्टर विजय में काजल अग्रवाल के लिए हिंदी आवाज़ दे चुकी हैं.
श्रुति हसन के लिए फ़िल्म Lucky The Racer और पुलिसवाला गुंडा में काजल अग्रवाल को हिंदी आवाज़ उर्वी आशर ने दी थी. इसके अलावा वो कई और फिल्मों में एक्ट्रेस की आवाज़ बन चुकी हैं.
फ़िल्म थेरी (Theri ) में सामन्था रुथ (Samantha Ruth) को अपनी हिंदी आवाज़ शगुफ़्ता बेग़ ने दी थी. शगुफ्ता इसके अलावा तापसी पन्नू को द रियल जैकपॉट, काजल अग्रवाल को जंगबाज़ और हीरो नम्बर ज़ीरो 2 के अलावा कई एक्ट्रेस को अपनी आवाज दे चुकी हैं.
नंदनी शर्मा (Nandini Sharma) ने गीता गोविंदा में रश्मिका मंदाना के लिए हिंदी डब किया था.
शाइनी प्रकाश (Shiney Prakash) F2: Fun and Frustration में तमन्ना भाटिया की आवाज को हिंदी डब कर चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा को भागमती और मिर्ची में डबिंग आर्टिस्ट तोशी सिन्हा ने अपनी आवाज़ दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -