Raveena Tandon को आई बीते दिनों की याद ! Salman Khan, संजय दत्त, जॉन अब्राहम संग थ्रोबैक फोटो शेयर कर कही ये बात...
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. रवीना टंडन को उनके फैन्स 'मस्त मस्त गर्ल', 'टिप टिप बरसा पानी' जैसे नामों से भी पुकारते हैं. रवीना टंडन की गिनती 90's की खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है. एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और कई सुपरस्टार एक्टर के साथ काम किया है. रवीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए बीते सुनहरे पलों और साथियों को याद किय़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऱवीना टंडन हाल ही में हिट फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में नजर आई हैं, इसके लिए एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. इस बीच रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
इस फोटो में रवीना टंडन सलमान खान (Salman Khan) के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. ये फोटो उनकी फिल्म पत्थर के पोस्टर की है. फिल्म पत्थर में सलमान खान और रवीना साथ नजर आए थे.
रवीना टंडन और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जोड़ी हिट जोड़ी में से एक रही है. दोनों ने साथ में लाडला, बुलंदी, घरवाली बाहरवाली जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
इस फोटो में रवीना टंडन एक्टर जॉन अब्राहम संग पोज देती दिख रही हैं. ये फोटो एक फोटोशूट के दौरान की हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और संजय दत्त एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों हाल ही में केजीएफ 2 में भी नजर आए हैं.
इसके साथ ही रवीना टंडन ने अपनी भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस काफी यंग लग रही हैं,
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है,
एक्ट्रेस ने इन सभी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- ये मेरी कुछ फेवरेट फोटोज हैं, मेरे फेवरेट को-स्टार्स के साथ...
बता दें कि रवीना टंडन डिजीटल की दुनिया में भी तहलका मचा चुकी है. फिलहाल एक्ट्रेस केजीएफ 2 में अपने शानदार अभिनय को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -