Akshay Kumar से शादी करने वाली थीं Raveena Tandon, लेकिन एक पार्टी में हुआ कुछ ऐसा और हो गया Breakup!
एक्टर अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने हाल ही में एक फिल्म के लिए 120 करोड़ की भारी भरकम रकम की मांग की है. बहरहाल, सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्षय कुमार सुर्खियों में रह चुके हैं. अक्षय कुमार का नाम अपने समय की नामचीन एक्ट्रेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय और रवीना एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे. कहा तो यहां तक जाता था कि दोनों ने सगाई कर ली थी.
अक्षय कुमार चाहते थे कि रवीना शादी के बाद फिल्मों में काम न करें और कहते हैं कि अक्षय के प्यार में डूबीं रवीना ने इसके लिए हामी भी भर दी थी. हालांकि, इसके बाद एक ऐसी घटना हुई जिसने दोनों के रिश्तों में दरार पैदा कर दी.
कहते हैं कि रवीना के साथ सीरियस रिलेशन में होने के बावजूद अक्षय की रेखा के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. दरअसल, अक्षय, रवीना और रेखा ने फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में साथ काम किया था.
कहते हैं कि यहीं से अक्षय और रेखा की नजदीकियां बढ़ीं थीं. फिर एक बार रवीना ने देर रात एक पार्टी में अक्षय और रेखा को साथ देख लिया था. जिसके बाद कहते हैं उन्होंने अक्षय से रिलेशन खत्म कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -