रवि तेजा की इन हिट फिल्मों का रीमेक बनाकर सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स ने लूटी खूब वाहवाही
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रवि तेजा पिछले 3 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 से की थी. आज हम आपको रवि तेजा की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी हिंदी रीमेक बनाकर सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स ने खूब वाहवाही लूटी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की फिल्म राउ़डी राठौर को भला कोई कैसे भूल सकता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय की फिल्म राउडी राठौर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म विक्रमारकुडु की हिंदी रीमेक है
सलमान खान की फिल्म किक ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं.
सलमान की फिल्म किक रवि तेजा की साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक है. साउथ में भी फिल्म किक के नाम से ही रिलीज हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म अंजाना अंजानी भी रवि तेजा की तेलुगु फिल्म इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम की रीमेक है.
साल 2005 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म इंसान भी रवि तेजा की फिल्म खड्गम की हिंदी रीमेक है. रवि तेजा की खड्गम साल 2002 में रिलीज हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -