Reel To Real Life Couple: फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हुआ इन स्टार्स को प्यार, ब्रेकअप की वजह बना धोखा और मज़बूरी
प्यार और धोखे से भरा रहा इन स्टार्स का रिश्ता. रिश्ता तोड़ अनजान बन बैठे ये स्टार्स.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन और रेखा: अमिताभ (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के लव अफेयर के किस्से तो बच्चे-बच्चे ने सुने हैं. इन्होंने एक साथ कई सुपर हिट फिल्म की हैं. इनकी जोड़ी आज तक बॉलीवुड की सुपर हिट जोड़ियों में से एक गिनी जाती है, पर रियल लाइफ में अमिताभ के शादीशुदा होने के कारण ये कभी एक नहीं हो सके.
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय: विवेक (Vivek Oberoi) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) का लव अफेयर फिल्म क्यों ! हो गया के सेट से शुरू हुआ था. इनकी जोड़ी को उस समय की स्मार्टेस्ट जोड़ी में से एक कहा जाता था. पर यह जोड़ी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और इनका बेहद बुरी तरह ब्रेकअप हुआ था.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु : जॉन और बिपाशा के लव अफेयर के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. इनका अफेयर पूरे 9 साल तक चला, पर आखिर में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर: अभिषेक और करिश्मा दोनों का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. आगे जाकर इन दोनों ने इंगेजमेंट तक कर ली थी पर कुछ समय बाद दोनों ने इस इंगेजमेंट को तोड़ दिया.
दिलीप कुमार और मधुबाला: दिलीप कुमार और मधुबाला का लव अफेयर सुपर हिट फिल्म मुगल-ए-आजम के सेट से शुरू हुआ था. दोनों की जोड़ी देखने लायक थी पर इनकी प्रेम कहानी का अंत हो गया था.
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी: अक्षय कुमार की जिंदगी में उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा, और शिल्पा शेट्टी उन्हीं में से एक थीं. इनके लव अफेयर की चर्चाएं बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुई थी. पर आखिर में खिलाड़ी कुमार ने शिल्पा पर चीट करके इस रिलेशन को खत्म कर डाला.
राज कपूर और नरगिस : राज कपूर और नरगिस के लव अफेयर के किस्से तो किसी से छुपे नहीं हैं. इनकी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन जोड़ी दोनों ही देखने लायक थी. पर राज कपूर के शादीशुदा होने के कारण इन दोनों को अपना रिश्ता खत्म करना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -