Reena Roy B'day Special: कभी अपनी खूबसूरती की वज़ह से करती थी बॉलीवुड पर राज़, 65 सालों में इतना बदल गया रीना रॉय का लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) का आज 7 जनवरी को जन्मदिन है. रीना रॉय एक वक्त पर बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से जानी जाती थीं. रीना रॉय का नाम 80 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार रहा है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रीना रॉय अब कहां है? क्या करती हैं और अब कैसी दिखती हैं (Reena Roy Then and Now) .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीना रॉय ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'जरूरत' से की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस डैनी डैंजोंगपा संग नज़र आई थीं.
इसके बाद से रीना रॉय को फिल्में मिलनी शुरू हो गईं और एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजबब्बर समेत कई बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में कीं.
इस दौरान रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 16 फिल्में कीं, जिसमें से 11 फिल्में सुपरहिट रहीं. दोनों स्टार्स की जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा.
इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय़ के अफेयर की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बन गई थीं. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने 1980 में पूनम उर्फ कोमल से अचानक शादी कर ली, जिसके बाद रीना रॉय अंदर से एकदम टूट गईं.
रीना रॉय अपने दर्द से उभरते हुए बॉलीवुड छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोसीन खान से शादी करने का फैसला किया. दोनों ने शादी कर ली और दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम था सनम.
हालांकि मोहसीन और रीना रॉय का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए. सनम की कस्टडी रीना को मिल गई.
रीना रॉय आजकल आजकल मुंबई में अपनी बहन बरखा रॉय के साथ रहती हैं. वह मुंबई में ही एक एक्टिंग स्कूल भी चलाती हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -