World Elephant Day: जानिए उन तमिल फ़िल्में के बारे में, जिसमें हाथी और इंसान के बीच दर्शाया गया खास रिश्ता
तमिल सिनेमा अक्सर इंसान और प्रकृति के संबंध को बड़े पर्दे पर दिखने की कोशिश करता है. ये भी वजह है कि तमिल फिल्मों के दर्शक ऐसी फिल्मों को देखना खासा पसंद करते हैं. आज 12 अगस्त को दुनियाभर में 'वर्ल्ड एलीफैंट डे' मनाया जा रहा है. आज इस मौके पर जानें उन 5 तमिल फिल्मों के बारे में, जसमें इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'नल्ला नेरम' (Nalla Neram) में इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक हाथी इंसान की मदद करता है और उसे अपना मुरीद बना लेता है. इस फ़िल्म को एमए थिरुमगम (MA Thirumagan) ने निर्देशित किया था. इस फिल्म को 100 दिनों तक थिएटर में दिखाया गया था.
फिल्म 'कदमबन' (Kadamban) में ट्राइबल एरिया और वहां की लाइफ के बारे में बताया गया है. फिल्म में जंगलों को बचाने में हाथी की भूमिका को बखूबी दर्शाया गया है.
फिल्म अन्नई ओरु आलायम (Annai Oru Aalayam) में हाथी और उसके बच्चे के प्यार को दिखाया गया है. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत ने शानदार रोल प्ले किया था.
फिल्म 'कुमकी' (Kumki) में इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में विक्रम प्रभु और लक्ष्मी मेनन ने शानदार एक्टिंग की है.
फ़िल्म 'कादन' (Kaadan) भी हाथी और इंसान के बीच के संबंध पर आधारित है. इस फ़िल्म में विष्णु विशाल और राणा दग्गुबाती ने शानदार एक्टिंग की है. इस फिल्म को तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा में देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -