कौन हैं 'झूमर' फेम Aindrila Sharma? कैंसर, कोमा, ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियों के आगे हार गईं बंगाली एक्ट्रेस

मासूम चेहरे वाली एंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वह कोमा में थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इलाज के दौरान एक्ट्रेस को कई कार्डिएक अरेस्ट भी आए, सिंगर अरिजीत सिंह एंड्रिला के इलाज में मदद करने आए आए थे.

एंड्रिला कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं, उन्हें कैंसर था और वह कीमोथैरेपी भी करा चुकी थीं, एंड्रिला को इलाज के दौरान कई बार हार्ट अटैक भी पड़े, 1 नवंबर को एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके बाद वह कोमा में चली गईं.
एंड्रिला का जन्म 5 फरवरी 1997 को बेहरामपुर (मुर्शिदाबाद) में हुआ था, वह एक फेमस बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल रही हैं.
एंड्रिला ने कलर्स बांग्ला के शो 'झुमुर' में लीड रोल प्ले किया था जिससे उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
एंड्रिला ने अपनी स्कूली शिक्षा महारानी काशीशरी गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की थी और फिलहाल वो कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही थीं.
कई ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी एंड्रिला शर्मा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम फैंस एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -