Keerthy Suresh Birthday: कीर्ति सुरेश के बर्थडे पर देखिए उनकी 7 शानदार फोटो, तस्वीरों में हर लुक धड़का देगा आपका दिल
कीर्ति सुरेश साउथ फिल्मों की डिमांडिंग और चर्चित एक्ट्रेस हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. खास बात ये है कि एक्ट्रेस आज यानी 17 अक्टूबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकीर्ति सुरेश हर अवतार में अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. साड़ी से लेकर वेस्टर्न लुक में उनका अंदाज फैंस को दीवाना बनाता है.
कीर्ति सुरेश ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की शुरुआत कर दी थी. वहीं मलयालम फिल्म गीतांजलि में वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं.
इन दिनों उनकी फिल्म 'दशहरा' काफी चर्चा में है जिसमें वो अभिनेता नानी संग नजर आएंगी. ये फिल्म 30 मार्च को हिंदी के अलावा तमाम भाषाओं में रिलीज होगी.
17 अक्टूबर 1992 में मद्रास में जन्मी कीर्ति सुरेश के माता-पिता का नाम सुरेश कुमार और मेनका है. दिलचस्प बात ये है कि 'इडु एन्ना मायम' और 'सरकार' जैसी हिट साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी कीर्ति की फैमिली भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है.
'महानती' फिल्म से कीर्ति ने देशभर में पहचान हासिल की. ये फिल्म तेलुगू एक्ट्रेस सावित्री की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म में कीर्ति ने सावित्री का ही किरदार निभाया था.
कीर्ति बॉलीवुड डेब्यू कब करेंगी ये सवाल उनसे फैंस अक्सर ही करते हैं, हालांकि अभी एक्ट्रेस के हाथ हिंदी फिल्म का कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है जिसे लेकर वो विचार कर सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -