‘दारू वाले’ नोटिस पर दिलजीत दोसांझ ने दी खुली चुनौती, बोले - ‘पहले इंडियन सिनेमा पर लगाओ बैन’
दरअसल बीते दिन दिलजीत दोसांझ ने यूपी के लखनऊ शहर में कॉन्सर्ट किया था. जहां उन्होंने स्टेज पर इस नोटिस को लेकर खुलेआम बात की. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं. इसलिए दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मुझे अपने टूर के दौरान हर शहर से बेशुमार प्यार मिला है.’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिलजीत ने आगे कहा कि ‘आज मैं इस मंच पर मीडिया में होने वाली बातों को लेकर कुछ कहना चाहता हूं. कुछ दिनों से वो लोग मुझे चैलेंज दे रहे हैं कि मैं अपने गाने बिना शराब के हिट करके दिखाऊं.’
सिंगर ने कहा कि, ‘मेरे कई गाने ऐसे हैं जिनमें शराब को कोई नाम नहीं है. इसमें 'गोट', 'लवर' और 'किन्नी किन्नी' शामिल है. जो 'पटियाला पेग' से भी ज्यादा फेसम है. ऐसे में उनका ये चैलेंज तो बेकार हो गया है.'
दिलजीत ने ये भी कहा कि, ‘यहां मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा हूं, मैं बस इतना कह रहा हूं, अगर आप बैन लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो भारतीय सिनेमा पर लगना चाहिए.’
सिंगर ने कहा कि, ‘भारतीय सिनेमा में ऐसा बड़ा एक्टर है, जिसने कभी शराब का कोई गाना ना गाया हो, फिर फिल्मों में ऐसा सीन ना किया होगा. ऐसे में उनपर भी सेंसरशिप लगानी चाहिए.’
दिलजीत के अनुसार कलाकार इन लोगों को सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए वो हमेशा उन्हें ही छेड़ते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने जो फिल्में की हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -