एक्सप्लोरर
गोलियों से भूनकर कर दी थी Amar Singh Chamkila की हत्या, इनकी रूह कंपा देने वाली कहानी ला रहे हैं दिलजीत
Chamkila: पंजाब के फेमस स्टार दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आएंगे जो अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी है.

जानिए कौन हैं अमर सिंह चमकीला
1/6

एक वक्त था जब पंजाबी इंडस्ट्री पर अमर सिंह चमकीला के नाम का सिक्का चलता था. अमर ने 20 साल की उम्र में पंजाब पर राज किया था. वो इंडस्ट्री के ऐसे पहले सुपरस्टार सिंगर थे. जिनका हर शो अनाउंस होते ही हाउसफुल हो जाया करता था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी किए सिर्फ 27 साल की उम्र में ही सिंगर को उनकी पत्नी के साथ गोलियों से भून दिया गया था. आइए जानते हैं इस दिवंगत सुपरस्टार की पूरी कहानी...
2/6

अमर सिंह चमकीला को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था. लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें एक मील में काम करना पड़ा. हालांकि वो कभी संगीत से दूर नहीं हुए और काम के साथ-साथ उन्होंने गाने लिखने शुरू कर दिए.
3/6

धीरे-धीरे अमर के गाने लोगों को पसंद आने लगे कि उन्होंने गाने लिखने के साथ गाने भी शुरू कर दिया और देखते ही देखते अमर 20 साल की छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए. फैंस उन्हें 'पंजाब का एल्विस' कहकर भी बुलाते थे.
4/6

फिर एक दिन पंजाबी इंडस्ट्री में वो काला दिन आया जब म्यूजिक के इस बादशाह की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. ये बात 8 मार्च 1988 की है. जब अमर सिंह अपनी पत्नी के साथ मेहसामपुर में एक शो में परफॉर्म करने के लिए गए थे.
5/6

इस दौरान जब वो गाड़ी से उतरकर स्टेज पर जाने लगे तो कुछ बाइक सवार लोगों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलियां इतनी तेजी से दागी गईं कि अमर सिंह और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
6/6

इस सब में हैरानी की बात ये है कि इस केस में अमर सिंह के परिवार में से किसी ने भी पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई और ना ही आजतक इस बात का खुलासा हो पाया है कि आखिर अमर सिंह की हत्या किसने और क्यों की थी.
Published at : 30 May 2023 09:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
विश्व
बिहार
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion