एक्सप्लोरर
सुपरस्टार Rajnikanth से लेकर Allu Arjun तक, साउथ के इन सितारों ने अपने पहले प्यार से की शादी, देखें पूरी लिस्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/b4e92d3b2a3feb19bcef6841f7201479_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपरस्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन
1/8
![साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पहले प्यार से शादी की है. इस लिस्ट में महेश बाबू से लेकर अल्लू अर्जुन तक शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/cc17f0129c8c28c4473b9891ebc1f121208ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पहले प्यार से शादी की है. इस लिस्ट में महेश बाबू से लेकर अल्लू अर्जुन तक शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट.
2/8
![रजनीकांत को लता से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने 26 फरवरी 1981 में तिरुपति मंदरि में शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/1db142800d86f2bb80a4d651ff3de0cdbd50d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत को लता से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने 26 फरवरी 1981 में तिरुपति मंदरि में शादी कर ली थी.
3/8
![अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई थी. अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे और उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/0c269593dee02f60e3c1a8f3ea53bfc76ddf9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई थी. अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे और उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
4/8
![संगीता सोरनालिंगम से पहली मुलाकात के बाद ही एक्टर विजय उनसे काफी प्रभावित थे. विजय यह जानकर हैरान रह गए थे कि संगीता उनसे मिलने के लिए लंदन से इंडिया आई हैं. संगीता से पहली मुलाकात के बाद ही विजय ने उन्हें शाम को अपने घर आने का न्यौता तक दे दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरु हो गया और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तबदील हो गई. जल्द ही दोनों ने शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/5d966d1db8696e6a0ab05e45e7868aa5436b0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संगीता सोरनालिंगम से पहली मुलाकात के बाद ही एक्टर विजय उनसे काफी प्रभावित थे. विजय यह जानकर हैरान रह गए थे कि संगीता उनसे मिलने के लिए लंदन से इंडिया आई हैं. संगीता से पहली मुलाकात के बाद ही विजय ने उन्हें शाम को अपने घर आने का न्यौता तक दे दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरु हो गया और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तबदील हो गई. जल्द ही दोनों ने शादी कर ली थी.
5/8
!['आरआरआर' फेम स्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति से लव मैरिज की थी. उस वक्त लक्ष्मी की उम्र महज 18 साल थी. लक्ष्मी जब 19 साल की हुईं तो जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी को अपना जीवनसाथी बनाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/b7eb397b60f579a36d1c813eb97db794341f9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'आरआरआर' फेम स्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति से लव मैरिज की थी. उस वक्त लक्ष्मी की उम्र महज 18 साल थी. लक्ष्मी जब 19 साल की हुईं तो जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी को अपना जीवनसाथी बनाया.
6/8
![धनुष ने साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी. ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/e4ecf076803d60666b67306f5fc11ae33853f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनुष ने साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी. ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं.
7/8
![टॉलीवुड स्टार राम चरण की पत्नी उपासना उनका पहला प्यार थीं. ये दोनों बचपन के दोस्त थे जो बाद में हमसफर बन गए. राम चरण और उपासना के बीच आज भी बहुत प्यारा रिश्ता है. उनकी शादी को लगभग 9 साल पूरे हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/2ad336772d97675e8859c4b3bf280b7b0ece8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉलीवुड स्टार राम चरण की पत्नी उपासना उनका पहला प्यार थीं. ये दोनों बचपन के दोस्त थे जो बाद में हमसफर बन गए. राम चरण और उपासना के बीच आज भी बहुत प्यारा रिश्ता है. उनकी शादी को लगभग 9 साल पूरे हो चुके हैं.
8/8
![टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखते ही अपनी फिल्म वामसी की को-स्टार नम्रता शिरोडकर को अपना दिल दे दिया. दोनों स्टार्स ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया और फिर आखिरकार इन दोनों स्टार्स ने शादी कर ली. नम्रता शिरोडकर फिल्म स्टार महेश बाबू का पहला प्यार थीं. वे दो प्यारे बच्चों गौतम और सितारा के माता-पिता हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/af458e39bf7f018db7f45eca7a28575d8376d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखते ही अपनी फिल्म वामसी की को-स्टार नम्रता शिरोडकर को अपना दिल दे दिया. दोनों स्टार्स ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया और फिर आखिरकार इन दोनों स्टार्स ने शादी कर ली. नम्रता शिरोडकर फिल्म स्टार महेश बाबू का पहला प्यार थीं. वे दो प्यारे बच्चों गौतम और सितारा के माता-पिता हैं.
Published at : 23 Sep 2021 08:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)