इन ड्रेसेस को पहन कर पांए साउथ एक्ट्रेस जैसा लुक, फेस्टिव सीजन के लिए हैं ये बेस्ट
अक्टूबर के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. पहले दशहरा, करवा चौथ फिर दीवाली. लेकिन फेस्टिव सीजन खुशियों के साथ थोड़ी कन्फ्यूजन भी लेकर आता. कन्फ्यूजन कि क्या पहने क्या न पहने. तो अगर आप भी इस कन्फ्यूजन से जूझते रहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ड्रेस आइडियाज जो आपकी जिंदगी आसान बना देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मिका मंदाना : जरूरी नहीं होता कि फेस्टिव सीजन में चमकीला और भड़कीला ही पहना जाए. आप फेस्टिव सीजन के लिए रश्मिका मंदाना की तरह बोल्ड कलर और प्रिंट को भी चुन सकते हैं.
कीर्ति सुरेश : अगर आप हैवी ज्वेलरी, बोल्ड प्रिंट और कलर नहीं कैरी करना चाहती हैं तो कीर्ति सुरेश की तरह लाइट कलर और सिंपल लुक भी कैरी कर सकती हैं. ये आपको बेहद एलिगेंट लुक देगा.
तमन्ना भाटिया : तमन्ना भटिया की तरह आप भी बोल्ड कलर और बोल्ड प्रिंट के आउटफिट को हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं. ये आपको बिल्कुल अलग और बेहतरीन लुक देगा.
मालविका मोहनन : जब बात हो फेस्टिव सीजन की तो लाइट कलर का लहंगा एक अच्छा ऑप्शन होगा.
मृणाल ठाकुर : फेस्टिव सीजन में सिपंल कढाई वाला कुर्ता और पायजाम, हैवी इयररिंग और कोल्हापुरी के साथ आपको बेहरतीन लुक देगा.
प्रज्ञा जयसवाल : साड़ी एवरग्रीन आउटफिट है, जिसे कभी भी कैरी किया जा सकता है. तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है तो प्रज्ञा जयसवाल की तरह बोल्ड कलर और प्रिंट वाली सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं.
केतिका शर्मा : फेस्टिव सीजन के दौरान व्हाइट कलर और हैवी ज्वेलरी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये आपको एलिगेंट लुक देगा.
श्री लीला : इस फेस्टिव सीजन आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ व्हाइट लहंगा बेहतर चुनाव होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -