एक्सप्लोरर
धर्म के लिए अपने प्यार से अलग हुईं थीं ‘बिग बॉस 13’ की ये हसीना, ब्रेकअप के बाद यूं बिता रहीं लाइफ
Guess WHO: तस्वीर में नजर आ रही ये एक पॉपुलर पंजाबी हसीना हैं. जो बिग बॉस के सबसे चर्चित सीजन यानि 'बीबी 13'में भी नजर आ चुकी हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना.
![Guess WHO: तस्वीर में नजर आ रही ये एक पॉपुलर पंजाबी हसीना हैं. जो बिग बॉस के सबसे चर्चित सीजन यानि 'बीबी 13'में भी नजर आ चुकी हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/9f82fe26f464ccc2c7c9e19cbde1d9df1732530600471276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने अभी तक कई ऐसे स्टार्स की लव स्टोरीज के बारे में सुना होगा. जिन्होंने या तो परिवार के खिलाफ जाकर या फिर धर्म की दीवार तोड़कर अपने साथी से शादी रचाई. लेकिन आज हम आपको उस हसीना से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने अपनी प्रेम कहानी को सिर्फ इसलिए अधूरा छोड़ दिया. क्योंकि उनके पार्टनर अलग धर्म से थे. ये हसीना पंजाबी का फेमस चेहरा है. जो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. क्या आपने पहचाना ?
1/8
![दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि खुद को पंजाब की ऐश्वर्या राय कहने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/8550592bfec48ea4f5e262faf813a6122e16e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि खुद को पंजाब की ऐश्वर्या राय कहने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना हैं.
2/8
![हिमांशी खुराना पंजाबी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा है. जो सिर्फ म्यूजिक एल्बम ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/e8f74d03b8aec5df2a4dec123f0850e88c3e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमांशी खुराना पंजाबी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा है. जो सिर्फ म्यूजिक एल्बम ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.
3/8
![वहीं हिमांशी असली फेम तब मिला था. जब उन्होंने टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था. यहां उनकी शहनाज गिल से भी काफी विवाद हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/66d4db6fc9340107a41299199a0b7b338861c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं हिमांशी असली फेम तब मिला था. जब उन्होंने टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था. यहां उनकी शहनाज गिल से भी काफी विवाद हुआ था.
4/8
![लेकिन इस शो में हिमांशी को उनका प्यार भी मिला था. दरअसल हिमांशी बिग बॉस के घऱ में आसिम रियाज को दिल दे बैठी थी. वहीं आसिम भी हिमांशी पर जान छिड़कते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/39d453aa1db677b5e60172b5f85ca9ef0e173.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इस शो में हिमांशी को उनका प्यार भी मिला था. दरअसल हिमांशी बिग बॉस के घऱ में आसिम रियाज को दिल दे बैठी थी. वहीं आसिम भी हिमांशी पर जान छिड़कते थे.
5/8
![आसिम और हिमांशी का रिश्ता शो के खत्म होने के बाद भी जारी रहा था. कई सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान वो एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/acf59a4e3d570b0fce4e75d13c75eb71a8596.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आसिम और हिमांशी का रिश्ता शो के खत्म होने के बाद भी जारी रहा था. कई सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान वो एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे.
6/8
![लेकिन कुछ सालों की डेटिंग के बाद अचानक हिमांशी और आसिम ने ब्रेकअप की घोषणा कर दी. ये खबर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी काफी शॉकिंग थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/08359ab23b58ed8c59f8ac47fde7f680275ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कुछ सालों की डेटिंग के बाद अचानक हिमांशी और आसिम ने ब्रेकअप की घोषणा कर दी. ये खबर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी काफी शॉकिंग थी.
7/8
![हिमांशी ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो आसिम से धर्म के लिए अलग हो रही है. वो अपनी फैमिली को दुखी नहीं करना चाहती. इसकी वजह से एक्ट्रेस काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/7ac308ac103f698cae0737e6361ce9f0c478b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमांशी ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो आसिम से धर्म के लिए अलग हो रही है. वो अपनी फैमिली को दुखी नहीं करना चाहती. इसकी वजह से एक्ट्रेस काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थी.
8/8
![वहीं आसिम से ब्रेकअप के बाद अब हिमांशी अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस फैट टू फिट भी हो गई हैं. उनका ट्रांसफोर्मेंसन भी लोगों ने खूब पसंद किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/b6598dcfd31019acb3d19f3df59144fcff6ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आसिम से ब्रेकअप के बाद अब हिमांशी अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस फैट टू फिट भी हो गई हैं. उनका ट्रांसफोर्मेंसन भी लोगों ने खूब पसंद किया है.
Published at : 25 Nov 2024 04:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)