एक्सप्लोरर
Jassie Gill Birthday: विदेश में कार धोने का काम करते थे जस्सी गिल, सैलरी से बनाया धांसू म्यूजिक एल्बम, फिर बन गए सुपरस्टार
Jassie Gill Birthday: पंजाबी सिंगर-एक्टर जस्सी गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अब वह बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने अपना पहला एल्बम बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी.

कार धोने की नौकरी करते थे जस्सी गिल
1/7

जस्सी गिल का 26 नवंबर को जन्मदिन होता है. इस खास मौके पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं. जिस मुकाम पर आज वह हैं यहां तक पहुंचना उनके लिए कभी आसान नहीं था.
2/7

क्या आपको पता है कि जस्सी फेमस होने से पहले विदेश में कार धोने का काम करते थे. ये खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. दिलचस्प बात ये है कि जस्सी गिल ने जो भी पैसे कमाए थे, उसे अपने पहले एल्बम पर लगा दिया और देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए.
3/7

टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू के दौरान जस्सी गिल ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में कार धोने की नौकरी करते थे. उन्होंने कहा, 'ये 2009-10 की बात है. मैंने पहले बताता नहीं था ज्यादा क्योंकि मैं टूरिस्ट वीज़ा पर गया था. गैरकानूनी तरीके से वहां पर रहता था.'
4/7

'मैं ऑस्ट्रेलिया अपनी मां के साथ गया था. वहां पर मैंने तीन से साढ़े तीन महीने लगतार कार धोने का काम किया.'
5/7

जस्सी गिल ने कार धोकर जो भी पैसे कमाए थे उसे अपने म्यूजिक एल्बम पर लगा दिए थे. उन्होंने बताया, 'उसी पैसे से मैंने एल्बम बनाया. मैं हमेशा बोलता हूं कि इंडस्ट्री में मैं जो चला हूं, उसी पैसे के साथ चला हूं.'
6/7

'हां ये जरूर है कि कि मैने वहां कार धोने का काम किया था. बिना किसी छुट्टी के काम किया था. मैं वहां पर संडे को भी काम करता था.' साल 2011 में जस्सी गिल ने अपना पहला एल्बम 'बैचमेट' रिलीज किया था, जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लग गए.
7/7

जस्सी गिल ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. साल 2018 में सिंगर ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में भी नजर आ चुके हैं.
Published at : 25 Nov 2023 08:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
विश्व
बिहार
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion