Jassie Gill Birthday: विदेश में कार धोने का काम करते थे जस्सी गिल, सैलरी से बनाया धांसू म्यूजिक एल्बम, फिर बन गए सुपरस्टार
जस्सी गिल का 26 नवंबर को जन्मदिन होता है. इस खास मौके पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं. जिस मुकाम पर आज वह हैं यहां तक पहुंचना उनके लिए कभी आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपको पता है कि जस्सी फेमस होने से पहले विदेश में कार धोने का काम करते थे. ये खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. दिलचस्प बात ये है कि जस्सी गिल ने जो भी पैसे कमाए थे, उसे अपने पहले एल्बम पर लगा दिया और देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए.
टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू के दौरान जस्सी गिल ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में कार धोने की नौकरी करते थे. उन्होंने कहा, 'ये 2009-10 की बात है. मैंने पहले बताता नहीं था ज्यादा क्योंकि मैं टूरिस्ट वीज़ा पर गया था. गैरकानूनी तरीके से वहां पर रहता था.'
'मैं ऑस्ट्रेलिया अपनी मां के साथ गया था. वहां पर मैंने तीन से साढ़े तीन महीने लगतार कार धोने का काम किया.'
जस्सी गिल ने कार धोकर जो भी पैसे कमाए थे उसे अपने म्यूजिक एल्बम पर लगा दिए थे. उन्होंने बताया, 'उसी पैसे से मैंने एल्बम बनाया. मैं हमेशा बोलता हूं कि इंडस्ट्री में मैं जो चला हूं, उसी पैसे के साथ चला हूं.'
'हां ये जरूर है कि कि मैने वहां कार धोने का काम किया था. बिना किसी छुट्टी के काम किया था. मैं वहां पर संडे को भी काम करता था.' साल 2011 में जस्सी गिल ने अपना पहला एल्बम 'बैचमेट' रिलीज किया था, जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लग गए.
जस्सी गिल ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. साल 2018 में सिंगर ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में भी नजर आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -