‘अच्छा इंसान होना सबसे जरूरी है’, क्यों शाहरुख खान को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कह डाली ये बात ?
दरअसल दिलजीत को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था. जब वो इम्तियाज के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तो डायरेक्टर ने कहा था कि शाहरुख खान खुद अच्छे अभिनेता है लेकिन वो दिलजीत को देश का सबसे बेहतर अभिनेता मानते हैं. ये सुनकर दिलजीत काफी हैरान हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अब एक पॉडकास्ट के दौरान शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि, वो एक अच्छे इंसान हैं, यही वजह है कि वो अब इतने बड़े ब्रांड बन चुके हैं. इसलिए अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है’
दिलजीत ने आगे कहा, ‘पहले सभी को अच्छा इंसान बनना चाहिए फिर ये आता है कि इंसान किसी भी परिस्थिति में कितना सहनशील है. क्योंकि आप जितना झेल सकते हो, उस हिसाब से ही आपको चीजें मिलेंगी.’
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए दिलजीत ने ये भी कहा कि, ‘शाहरुख आज जहां है, वो इस सफलता के हकदार हैं. विदेश में लोग भारत को शाहरुख खान के नाम से जोड़ कर देखते हैं, जो बहुत बड़ी बात है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.
इस फिल्म में एक बार फिर फैंस को नीरू बाजवा और दिलजीत के बीच होने वाली मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी. फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -