पहले हसबैंड से अलग होकर इस एक्ट्रेस ने चुना ऐसा पति... मिले खूब ताने, फिर प्राइवेट तस्वीरों से मचा बवाल
Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran Love Story: यूं तो कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं लेकिन ये भी सच है कि प्यार में इंसान अंधा जो जाता है... आज भी धरती पर कुछ ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं। ग्लैमर की दुनिया की ऐसी ही एक जोड़ी से आज हम आपके मिलाने जा रहे हैं जिसकी चर्चा करते लोग थकते तक नहीं हैं। ये जोड़ी है बला सी खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी और प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन की।
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, महालक्ष्मी की पहली शादी ट्रैक पर नहीं चली और फिर तमाम विवादों के बाद उन्होंने दूसरी बात प्यार पर भसोरा किया और दूसरी शादी रचाई। एक्ट्रेस की शादी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दरअसल, तमाम लोग इस जोड़ी को बेमेल का टैग भी नवाजते हैं। जिसका कारण है रविंद्र चंद्रशेखरन का बॉडी फैट...
एक्ट्रेस महालक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने दूसरी पति के साथ कोई ना कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए पति रविंद्र पर प्यार लुटाया है।
इसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों बेस्ट कपल गोल्स दे रहे हैं। इनकी बॉन्डिंग देख इनके आप भी मुरीद हो जाएंगे।
इसके साथ ही ये हसीना अपनी रोमांटिक और इंटीमेट तस्वीरें शेयर करने से भी नही कतराती है।
कुछ ही समय पहले महालक्ष्मी ने खुलासा किया था कि उनकी लाइफ शादी के बाद कितनी बदल गई। उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'जिंदगी बहुत ही खुशनुमा है और आप भी'। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कमेंट्स को हाइड किया हुआ था।
दरअसल, महालक्ष्मी प्रोड्यूसर रविंद्र के साथ शादी के बाद से काफी ट्रोल होती रही हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते रहे हैं।
प्रोड्यूसर के साथ उनकी ये दूसरी शादी है। पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने उनके साथ दूसरी शादी की थी।
बताया जाता है कि पहले पति से शादी के बाद काफी विवाद रहे थे। इसलिए दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी। इसके बाद रविंद्र के रूप में नया हमसफर मिला है और आज वो उनके साथ खुशी भरे पल बिताती हैं। उनका साथ पाने के बाद से उनकी जिंदगी खुशनुमा हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महालक्ष्मी और रविंद्र की मुलाकात फिल्म 'विदियुम वरई काथिरु' के दौरान हुई थी। इसी के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. एक्ट्रेस उनके साथ शादी करने पर खुद को भाग्यशाली बताया था।
महालक्ष्मी साउथ टीवी सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ऑफिस', 'थिरु मंगलम', 'केलाडी कनमनी', 'यामिरुक्का बयामेन', 'अरसी', 'वाणी रानी' और 'चेल्लामय' जैसे शोज में काम किया है। इसके साथ ही रविंद्र ने ढेर सारी फिल्मों का निर्माण किया है।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -