एक्सप्लोरर
Met Gala 2024: मॉडल्स के अतरंगी कपड़े देख चकरा जाएगा सिर, एक ने पहना रजाई और तकिए से बना आउटफिट
Met Gala 2024: इस बार का मेट गाला भी हमेशा की तरह बहुत खास रहा. इस दौरान कई सेलेब्स ने अतरंगी कपड़ों में अपना जलवा बिखेरा, जिसे देखने के बाद हर किसी का सिर चकरा गया.

Met Gala 2024: मेट गाला 2024 हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में हमेशा सितारे अजीबो-गरीब कपड़े में नजर आते हैं. इस बार तो कोई फूलों से बनी ड्रेस पहनकर चला आया तो कोई चादर और तौलिया लपेटकर ही आ गया. हमेशा की तरह इस बार भी सेलेब्स का मेट गाला अवतार बेहद ही अतरंगी रहा. चलिए आपको तस्वीरें दिखाते हैं.
1/8

प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस डेमी मूर फ्लोरल ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उनकी इस अजीबोगरीब ड्रेस में तीर लगे हुए थे.
2/8

अमेरिकन सिंगर डोजा कैट ने अपने अतरंगी लुक से सभी को हैरान कर दिया था. वह सिर्फ तौलिया लपेटकर चली आईं थीं. इस दौरान उनका बोल्ड मेकअप भी देखने लायक था.
3/8

सिंगर लाना डेल की ड्रेस भी बेहद अजीब थी. उन्होंने सूखे पेड़ की डिजाइन जैसी ड्रेस पहनी थी. उनकी ड्रेस के ऊपर अजीब तरीके से जाली लटक रही थी.
4/8

मिंडी कालिंग भी अतरंगी सी ड्रेस में दिखीं. उनकी यह ड्रेस ऐश्वर्या राय की एक ड्रेस से मैच हो रही थी. इस दौरान मिंडी ने बेज कलर का गाउन कैरी किया था जो कई जगह से घुमावदार डिजाइन वाली थी.
5/8

नताशा पूनावाला का अतरंगी लुक भी फैंस को हैरान कर गया. इस शो में उन्होंने रजाई और तकिए को भी अपने लुक में शामिल करना नहीं छोड़ा. स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने ऐसी ही ड्रेस पहन ली.
6/8

मेट गाला 2024 में अमेरिकन एक्ट्रेस रीता ओरा बेहद ही अतरंगी अवतार में नजर आईं. उन्होंने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी, जिसमें शिमरी फ्रिज लटकते नजर आ रहे हैं.
7/8

इस दौरान सब्यसाची मुखर्जी भी मेट गाला 2024 का हिस्सा बने. उन्होंने फॉर्मल शर्ट-पैंट और कोट के साथ खूब हैवी ज्वैलरी कैरी की.
8/8

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर जेंडाया भी बेहद अतरंगी अवतार में दिखीं. उनके दो रूप सामने आए थे और दोनों ही बेहद अजीब थे.
Published at : 07 May 2024 06:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
विश्व
बिहार
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion