एक्सप्लोरर
जब दलेर मेहंदी ने दे डाली थी हंसराज हंस को मारने की धमकी, जानिए क्यों दोनों में हुई थी भयंकर लड़ाई
Daler Mehndi-Hansraj Hans Fight: आज हम आपके लिए किसी एक्टर नहीं बल्कि पंजाबी इंडस्ट्री के दो मशहूर सिंगर्स की फाइट का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

आपने अभी तक बॉलीवुड एक्टर्स की लड़ाई, लव और ब्रेकअप के कई किस्से सुन होंगे. लेकिन आज हम आपको दो पंजाबी सिंगर्स दलेर मेहंदी और हंस राज हंस के बीच हुई भयंकर फाइट का किस्सा लाए हैं. जिसका खुलासा फेमस सिंगर मीका सिंह ने किया था. जानिए पूरा मामला क्या है.....
1/9

दलेर मेहंदी और हंसराज हंस दोनों ही पंजाबी सिनेमा के दिग्गज सिंगर्स हैं. जिन्होंने अपने सालों के लंबे करियर में एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए. लेकिन क्या आपको ये पता है कि एक बार इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया था कि दलेर मेहंदी ने हंसराज हंस को मारने की धमकी दे डाली थी.
2/9

दरअसल इस बात का खुलासा खुद दलेर मेहंदी के भाई और पॉपुलर सिंगर मीका सिंह ने ‘द कपिल शर्मा’ पर किया था. इस शो पर मीका सिंह अकेले नहीं बल्कि दलेर मेहंदी, हंसराज हंस और सिंगर जसबीर जस्सी के साथ पहुंचे थे.
3/9

अब इस बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे कि अब दलेर मेहंदी और हंसराज हंस समधी है. लेकिन दोनों के इस रिश्ते के बनने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. जिसका खुलासा मीका सिंह ने ही शो पर किया था.
4/9

मीका सिंह ने बताया था कि, ये दोनों आज समधी है, लेकिन एक वक्त था जब दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी. इसकी वजह भी आज मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूं."
5/9

मीका ने आगे कहा कि, " एक बार हंसराज हंस और दलेर मेहंदी एकसाथ एक शो कर रहे थे. जैसे ही शो खत्म हुआ तो दलेर मेहंदी पाजी ने हंस जी को कहा कि आप सीनियर का शुक्रिया. जो हमारा ये शो आराम से खत्म हो गया.’
6/9

लेकिन इसके बाद जब सिंगर जस्सी हंस राज जी के पास पहुंचा तो उसने सारी परिस्थिति को ही बदल दिया. उसने हंस राज जी से कहा, दलेर जी ने आपको सीनियर बोलकर बूढ़ा बोल दिया है. आप ठीक तो हो ना. बस फिर क्या था हंस राज जी को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने दलेर पाजी को फोन मिला दिया.’
7/9

मीका ने बताया कि, जस्सी ने ऐसी आग लगाई कि दोपहर तक हंस जी ने गुस्से में दलेर पाजी जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद पाजी मेरे पास आए और बोले की यार हंस को मारने है. मैंने कहा पाजी ऐसा नहीं होता. रूको आप मैं देखता हूं.. "
8/9

मीका सिंह ने किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “पाजी की बात सुनकर मैंने हंसजी को फोन मिलाया और सिर्फ एक ही सवाल किया कि क्या जस्सी आया था आपके पास. हंस जी बोले हां आया था.. बस ये सुनते मैं सब समझ गया, हम सबके बीच कोई आग लगाने वाला है तो वो ये है जसबीर जस्सी. इसका काम ही यही है."
9/9

मीका सिंह ने ये भी खुलासा किया कि “इस लड़ाई के बाद जस्सी तो जालंधर से दिल्ली भाग गया. लेकिन फिर हंसराज जी और दलेर पाजी मिले. फिर दोनों का रिश्ता समधियों में बदल गया."
Published at : 13 Sep 2024 12:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
टेलीविजन
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion