एक बार जरुर देखें कोलकाता में बनी ये 7 LGBTQ फिल्में, आपके दिमाग के तार हिला देगी हर मूवी की कहानी
अरेक्टी प्रेमर गोल्पो- अरेक्टी प्रेमर गोल्पो फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. अरेक्टी प्रेमर गोल्पो में रितुपर्णो घोष और चपल भादुड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसका डायरेक्शन कौशिक गांगुली ने किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेमोरीज इन मार्च- मेमोरीज इन मार्च फिल्म भी साला 2010 में ही रिलीज हुई थी. इसमें दीप्ति नवल मां के रोल में हैं जो अपने एक समलैंगिक बेटे को खो देती हैं. इसका डायरेक्शन संजय नाग ने किया है.
चित्रांगदा- चित्रांगदा का डायरेक्शन रितुपर्णो घोष और संजय नाग ने मिलकर किया था. 2012 की इस फिल्म में कौशिक बनर्जी और जीशु सेनगुप्ता देखने को मिले थे.
नील निरजोन- सुब्रता सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म नील निरजोन साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसमें दो महिलाओं के बीच संबंध को दर्शाया गया है.
उश्नातर जोन्नो- रूपा और चूर्णी गांगुली की उश्नातार जोनो एक टेलीफिल्म है. इसमें भी दो महिलाओं के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. उश्नातर जोन्नो का डायरेक्शन कौशिक गांगुली ने किया था.
अचेना बॉन्डहुट्टो- ऋषिकेश मोंडोल ने अचेना बॉन्डहुट्टो का निर्देशन किया था. इसमें पुरुषों के बीच समलैंगिक रिश्तों को दिखाया गया था.
फैमिली एल्बम- फिल्म फैमिली एल्बम में स्वस्तिका मुखर्जी और पाओली डैम ने अहम रोल नियभया है. साल 2015 में आई इस फिल्म का डायरेक्शन मोइनाक भौमिक ने किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -