Pranjal Dahiya: कौन है प्रांजल दहिया जो खूबसूरती और डांस में दे रही हैं सपना चौधरी को कड़ी टक्कर, देखिए तस्वीरें
प्रांजल दहिया हरियाणा की उभरती हुई स्टार है. जो हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं. प्रांजल बचपन से ही डांस करने का शौक था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने इस वजह से ही इस लाइन में अपना करियर बनाया और आज वो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
प्रांजल को असली पहचान उनके गाने ‘52 गज का दामन’ से मिली थी. इस गाने ने इंटरनेट में सनसनी फैला दी थी.
यहां तक पहुंचने के लिए प्रांजल को कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है. प्रांजल का करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने टिक-टॉक ऐप पर अपने वीडियोज बनाने शुरू किए.
हालांकि काफी वक्त तक उन्हें अच्छी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. जिसके बाद वो धीरे-धीरे टिक-टॉक पर फेमस हो गईं.
इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के ऑफर मिले और उन्होंने ‘52 गज का दामन’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. प्रांजल का ये गाना सुपरहिट रहा और इस तरह उन्होंने फेम हासिल किया.
इन दिनों प्रांजल दहिया का गाना ‘बालम थानेदार’ सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ. बता दें कि उन्होंने कबूतर, ऊंची हवेली जैसे गानों में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -