एक्सप्लोरर
पॉकेट मनी के लिए शादियों में गाना गाता था पंजाब का ये सिंगर, आज टैलेंट के दम पर बना ली करोड़ों की संपत्ति
Guru Randhawa Net Worth: पंजाब के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा आज यानि 30 अगस्त को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
![Guru Randhawa Net Worth: पंजाब के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा आज यानि 30 अगस्त को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/3ed3adc00731c7d6d831b45b75831ab61725003647192276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरु रंधावा का नाम आज पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जिनके हर गाना और फिल्में फैंस को खूब पसंद आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु ने इस सक्सेस से पहले काफी संघर्ष झेला है. आज एक्टर के बर्थडे पर हम आपको कुछ अनसुने फैक्ट्स बताने वाले हैं.
1/8
![बहुत कम लोग जानते होंगे कि गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है. जिन्होंने अपनी पहचान सिर्फ पंजाबी ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी खासी अच्छा पहचान बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/b959a94242de742548bdc6473f4a5f87d9219.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है. जिन्होंने अपनी पहचान सिर्फ पंजाबी ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी खासी अच्छा पहचान बनाई है.
2/8
![हालांकि एक्टर का करियर शुरुआत से ही ऐसा नहीं रहा बल्कि उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/efd99a2fa1dd6e71c53899b12fb37dc9d1f68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि एक्टर का करियर शुरुआत से ही ऐसा नहीं रहा बल्कि उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
3/8
![दरअसल आज लैविश लाइफ जीने वाले गुरु रंधावा कभी पॉकेट मनी के लिए छोटे-मोटे कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करते थे. जहां उन्हें कोई 10 रुपए तो कोई 20 रुपए देता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/23edb7cd1a9c1bf76069155108e346972255d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल आज लैविश लाइफ जीने वाले गुरु रंधावा कभी पॉकेट मनी के लिए छोटे-मोटे कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करते थे. जहां उन्हें कोई 10 रुपए तो कोई 20 रुपए देता था.
4/8
![फिर धीरे-धीरे गुरु ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और साल 2012 में अपना पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च किया. लेकिन ये लोगों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/9824664c57445e3b4da4df5faf430d5107e2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर धीरे-धीरे गुरु ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और साल 2012 में अपना पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च किया. लेकिन ये लोगों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
5/8
![इसके बाद गुरु ने दूसरा गाना 'चढ़ गई' लॉन्च किया. जो ठीक ठाक चला और फिर साल 2013 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम लॉन्च 'पैग वन' रिलीज की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/a320f9fea743c6bef95a0ee79d4a33a6b012b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद गुरु ने दूसरा गाना 'चढ़ गई' लॉन्च किया. जो ठीक ठाक चला और फिर साल 2013 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम लॉन्च 'पैग वन' रिलीज की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला.
6/8
![फिर गुरु फेमस रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ 'पटोला' गाना बनाया. इस गाने ने गुरु को रातों रात स्टार बना दिया. इसके लिए उन्हें बेस्ट पंजाबी गाने का अवॉर्ड भी मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/4aed722afdf611d07f8b2329f399f104833ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर गुरु फेमस रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ 'पटोला' गाना बनाया. इस गाने ने गुरु को रातों रात स्टार बना दिया. इसके लिए उन्हें बेस्ट पंजाबी गाने का अवॉर्ड भी मिला था.
7/8
![बता दें कि इस गाने के हिट करने के बाद गुरु ने पंजाबी इंडस्ट्री को ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारू वरगी’, ‘रात कमाल है’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ जैसे सुपरहिट गाने दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/74a17ae6cc11492735a424159676babd0b014.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस गाने के हिट करने के बाद गुरु ने पंजाबी इंडस्ट्री को ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारू वरगी’, ‘रात कमाल है’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ जैसे सुपरहिट गाने दिए.
8/8
![वहीं बात करें गुरु रंधावा की नेटवर्थ की तो आज ये सिंगर करीब 41 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/23d0ede31a6900aee5e79809dc90c53f38722.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें गुरु रंधावा की नेटवर्थ की तो आज ये सिंगर करीब 41 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
Published at : 30 Aug 2024 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)