पॉकेट मनी के लिए शादियों में गाना गाता था पंजाब का ये सिंगर, आज टैलेंट के दम पर बना ली करोड़ों की संपत्ति
बहुत कम लोग जानते होंगे कि गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है. जिन्होंने अपनी पहचान सिर्फ पंजाबी ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी खासी अच्छा पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि एक्टर का करियर शुरुआत से ही ऐसा नहीं रहा बल्कि उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
दरअसल आज लैविश लाइफ जीने वाले गुरु रंधावा कभी पॉकेट मनी के लिए छोटे-मोटे कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करते थे. जहां उन्हें कोई 10 रुपए तो कोई 20 रुपए देता था.
फिर धीरे-धीरे गुरु ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और साल 2012 में अपना पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च किया. लेकिन ये लोगों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
इसके बाद गुरु ने दूसरा गाना 'चढ़ गई' लॉन्च किया. जो ठीक ठाक चला और फिर साल 2013 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम लॉन्च 'पैग वन' रिलीज की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला.
फिर गुरु फेमस रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ 'पटोला' गाना बनाया. इस गाने ने गुरु को रातों रात स्टार बना दिया. इसके लिए उन्हें बेस्ट पंजाबी गाने का अवॉर्ड भी मिला था.
बता दें कि इस गाने के हिट करने के बाद गुरु ने पंजाबी इंडस्ट्री को ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारू वरगी’, ‘रात कमाल है’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ जैसे सुपरहिट गाने दिए.
वहीं बात करें गुरु रंधावा की नेटवर्थ की तो आज ये सिंगर करीब 41 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -