Jassi Gill Story: ऑस्ट्रेलिया में कभी गाड़ियां धोते था पंजाब का ये फेमस सिंगर, आज कर रहा इंडस्ट्री पर राज
हम बात कर रहे हैं पंजाबी इंडस्ट्री पर धूम मचाने वाले सिंगर जस्सी गिल की. जिनके ना सिर्फ पंजाब बल्कि विदेश में भी काफी फैन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही वजह है कि सिंगर का हर गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगता है. उनके हर गाने को मिलियन व्यूज मिलते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि जस्सी गिल की इस सफलता के पीछे सालों का संघर्ष है.
सिंगर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने तीन महीनें तक विदेश में लोगों की गाड़िया साफ की है.
दरअसल जस्सी गिल की बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. जब वो उनके पास घूमने गए थे तो वहां गाड़ियां धोने का कम करने लगे.
वहीं गाड़िया धोकर जस्सी को जो पैसे मिले थे उनसे सिंगर साल 2011 में अपना पहला एलबम 'बैचमेट' लॉन्च किया. जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -