RRR Fame फेम एक्ट्रेस Ahmareen Anjum ने बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, लाल जोड़े में लगीं बेहद खूबसूरत
अहमरीन अंजुम (Ahmareen Anjum) ने अपने ब्रिटिश-एशियन बायॅफ्रेंड व एक्टर डैनी सुरा (Danny Sura) को हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया है. प्यार को पाना हर किसी के जीवन में मुमकिन नहीं हो पाता है. वह इस मामले में लकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअहमरीन और डैनी ने 20 अगस्त को ही कोलकाता में शादी कर ली थी. आज आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
सभी तस्वीरें अहमरीन के इंस्टाग्राम अकाउंट से हैं. लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
अहमरीन के जीवनसाथी डैनी भी सफेद शेरवानी में खूब जंच रहे हैं. दोनों की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट है.
तस्वीरें शेयर करते हुए अहमरीन ने एक प्यारा नोट लिखकर फैंस को शादी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा , '''वन लव 20.08.2022.''
अहमरीन के पूरे पोस्ट की बात करें तो उन्होंने लिखा, ''मैं अपना सोलमेट पाकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. हमने इस दिन का जश्न अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया.''
अहमरीन ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ''हम आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के आकांक्षी हैं, क्योंकि हम एक साथ इस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं.''
अहमरीन (Ahmareen Anjum) और डैनी (Danny Sura) कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी करने का फैसला किया. हालांकि अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से उन्हें थोड़ा डर लग रहा था, मगर परिवार ने पूरा साथ दिया और फाइनली यह मुमकिन हो पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -