एक्सप्लोरर
इस एक्ट्रेस को 20 साल तक भुगतना पड़ा अपनी बिंदास इमेज का खामियाजा, बताया- मेकर्स नहीं देते रोल
Salma Hayek On Being Typecast: मैक्सिकन-अमेरिकी एक्ट्रेस सलमा हायेक ने खुलासा किया कि हॉलीवुड ने उन्हें लगभग 20 सालों तक कॉमेडी फिल्मों में काम नहीं करने से रोक दिया.

सलमा हायेक को भारी पड़ी थी सेक्सी इमेज
1/7

सलमा हायेक एक शानदार एक्ट्रेस हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी सेक्सी इमेज कई बार उनके करियर में अड़चन लेकर आई है.
2/7

वैरायटी के अनुसार, उन्होंने जीक्यू यूके के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनकी सेक्सी इमेज की वजह से उन्हें रॉम-कॉम फिल्मों में काम नहीं मिला.
3/7

हालांकि सलमा हायेक 1997 की 'फूल्स रश इन' और 'ब्रेकिंग अप' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका दावा है कि 2010 की 'ग्रोन-अप्स' तक उन्हें क्लासिक कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला था.
4/7

उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय से टाइपकास्ट थी... मेरा पूरा जीवन मैं कॉमेडी करना चाहती थी और लोग मुझे कॉमेडी नहीं देते थे. जब तक मैं एडम सैंडलर से नहीं मिली, तब तक मुझे कोई नहीं मिला, जिसने मुझे कॉमेडी में रोल दिया हो, लेकिन मैं मेरे चालीसवें साल में थी! उन्होंने कहा, 'तुम सेक्सी हो, इसलिए तुम्हें कॉमेडी नहीं करनी चाहिए.'
5/7

सलमा हायेक ने खुलासा किया कि हॉलीवुड ने उन्हें लगभग 20 वर्षों तक कॉमेडी में अभिनय करने से रोक दिया, क्योंकि उन्हें इस फॉर्मेट के लिए बहुत सेक्सी समझा गया था.
6/7

इस बारे में बात करते हुए कि क्या कॉमेडी में एक्टिंग करने से रोके जाने से वह निराश हो गईं, उन्होंने कहा, "मैं उस समय उदास थी ... लेकिन अब मैं अपने जीवन में हर शैली में काम कर रही हूं, जहां उन्होंने मुझे बताया कि मेरा करियर शायद खत्म हो जाता, इसलिए मैं दुखी नहीं हूं, मैं नाराज नहीं हूं, मैं बस हंस रही हूं."
7/7

इस बीच, हायेक स्टीवन सोडरबर्ग की 'मैजिक माइक्स लास्ट डांस' के लिए रोमांटिक भूमिका में लौट रही हैं.
Published at : 10 Feb 2023 11:48 AM (IST)
Tags :
Salma Hayekऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion