एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
कभी कपिल संग कॉमेडी शो करती थीं ये हसीना, आज कमाई में देती हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर, जानें नेटवर्थ
Sargun Mehta Net Worth: पंजाबी सिनेमा पर अपनी धाक जामने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता आज यानि 6 सितंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवाएंगे.
![Sargun Mehta Net Worth: पंजाबी सिनेमा पर अपनी धाक जामने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता आज यानि 6 सितंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/4fcca5b361d5135e26bd819d9dd10bae1725600769809276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता ने अपनी एक्टिंग का सफर टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया था. एक्ट्रेस को पहली बार सीरियल ‘12/24 करोल बाग’ में नजर आई थी. इसी शो पर उनकी मुलाकात एक्टर रवि दुबे से हुई थी और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. आज ये शाद करके हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है. लेकिन यहां हम आपको एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं. जिसमें वो कई बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं.
1/7
![सरगुन मेहता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. जिनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. बचपन से ही एक्ट्रेस की ग्लैमर वर्ल्ड में आने का सपना देखती थी. इसलिए उन्होंने डांस शो ‘बूगी वूगी’ का ऑडिशन दिया था लेकिन उसमें रिजेक्ट हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/e15949a355700d04c400b27fcb0f8265c9cb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. जिनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. बचपन से ही एक्ट्रेस की ग्लैमर वर्ल्ड में आने का सपना देखती थी. इसलिए उन्होंने डांस शो ‘बूगी वूगी’ का ऑडिशन दिया था लेकिन उसमें रिजेक्ट हो गई.
2/7
![इसके कुछ सालों बाद सरगुन की किस्मत ने नया मोड़ लिया और उन्हें टीवी शो ‘12/24’ करोल बाग करने का मौका मिला. एक्ट्रेस का ये शो काफी हिट रहा था. यहां से उन्हें ढेरों टीवी शोज के ऑफिर मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/8486db4e3fce107f92ccd89f875341603989c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके कुछ सालों बाद सरगुन की किस्मत ने नया मोड़ लिया और उन्हें टीवी शो ‘12/24’ करोल बाग करने का मौका मिला. एक्ट्रेस का ये शो काफी हिट रहा था. यहां से उन्हें ढेरों टीवी शोज के ऑफिर मिले.
3/7
![फिर एक्ट्रेस ने ‘बालिका वधू’ और कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में काम किया. इन शोज से भी उन्हें खूब फेम मिला. फिर यहां से उनका पंजाबी सिनेमा का सफर शुरू हुआ. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/fb46be0fbeeaa2591a7cbc567cb526613226e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर एक्ट्रेस ने ‘बालिका वधू’ और कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में काम किया. इन शोज से भी उन्हें खूब फेम मिला. फिर यहां से उनका पंजाबी सिनेमा का सफर शुरू हुआ. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी.
4/7
![आज सरगुन मेहता सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बड़ी प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. जिन्होंने टीवी शो ‘उड़ारियां’ के अलावा कई म्यूजिक एल्बम भी प्रोड्यूस किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/c6a3cbc608b7e0efd3a17f74919b4488c8384.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज सरगुन मेहता सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बड़ी प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. जिन्होंने टीवी शो ‘उड़ारियां’ के अलावा कई म्यूजिक एल्बम भी प्रोड्यूस किए हैं.
5/7
![नेटवर्थ की बात करें तो सरगुन मेहता आज अपनी मेहनत के दम पर 50 करोड़ से भी ज्यादा की मालकिन बन चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/8ed1ba9ed2d084054cbd154b70ae8d99c45bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेटवर्थ की बात करें तो सरगुन मेहता आज अपनी मेहनत के दम पर 50 करोड़ से भी ज्यादा की मालकिन बन चुकी हैं.
6/7
![बता दें कि सरगुन मेहता ने टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी की है. दोनों की शादी को कई साले हो चुके हैं फिर भी इनके बीच बेशुमार प्यार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/008fc352041844eabda70c9095bb834e89b59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सरगुन मेहता ने टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी की है. दोनों की शादी को कई साले हो चुके हैं फिर भी इनके बीच बेशुमार प्यार है.
7/7
![सरगुन मेहता अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/1c01baab002705a742cc3c4090fd896b2236f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.
Published at : 06 Sep 2024 11:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion