एक्सप्लोरर
Wedding Album: अंबानी के फंक्शन के बीच मशहूर एक्ट्रेस ने रचा ली गुपचुप शादी, 150 साल पुराने घर में जाकर लिए फेरे
Shubra Aiyappa Wedding Album: जहां हर किसी की नजरें इन दिनों अंबानी फैमिली और एंटीलिया में हो रहे फंक्शंस पर थमी हुई हैं तो वहीं इसी बीच मशूहर एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचा ली है.

शुभ्रा अयप्पा की शादी की तस्वीरें (Photo- Instagram)
1/7

तेलुगु एक्ट्रेस शुभ्रा अयप्पा ने बिजनेसमैन के साथ शादी रचा ली और फिर इस शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. शुभ्रा की शादी की तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का... (Photo- Instagram)
2/7

शुभ्रा अयप्पा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. शुभ्रा अयप्पा ने बैंगलोर में अपने पैतृक घर पर विशाल शिवप्पा के साथ शादी रचाई. (Photo- Instagram)
3/7

तेलुगु अभिनेत्री ने शुभ्रा अयप्पा ने बिजनेमसैन विशाल शिवप्पा से शादी की. शादी एक इंटीमेट सेरमनी थी और यह पारंपरिक तरीके से की गई. कपल विशाल के 150 साल पुराने पैतृक घर पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में शादी रचाई. (Photo- Instagram)
4/7

तस्वीरों के साथ शुभ्रा ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, "विशाल और मैंने 'दोड्डामाने' में अपने प्रियजनों की उपस्थिति में शादी की. यह उनका 150 से अधिक वर्षों का पैतृक घर है. हमने इस जादुई जगह में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ इस खुशी के मौके का प्यार महसूस किया." (Photo- Instagram)
5/7

शादी के लिए कपल ने पूरी तरह से पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी की ड्रेस चुनी थी. शुभ्रा गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में स्टनिंग लग रही थीं, जिसमें गुलाबी रंग के अंडरटोन पैनलिंग के हिंट्स थे. उन्होंने पारंपरिक गोल्डन टेंपल ज्वेलरी पहनी थी और अपने बालों पर चमेली की माला और गजरा पहना था. (Photo- Instagram)
6/7

मेंहदी लगे हाथ, डार्क मेकअप और उनकी चमकदार मुस्कान ने शो को चुरा लिया. दूसरी ओर, शुभ्रा के दूल्हे विशाल ने एक सफेद रंग का कुर्ता पहना था और एक मैचिंग वेष्टि के साथ इसे पेयर किया था. (Photo- Instagram)
7/7

उन्होंने सुनहरे रंग का अंगवस्त्रम धारण किया था और डार्क कलर की पगड़ी पहनी थी। कुल मिलाकर यह जोड़ी स्वर्ग में बनी जोड़ी लग रही थी. (Photo- Instagram)
Published at : 20 Jan 2023 10:56 PM (IST)
Tags :
Shubra Aiyappaऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion