Pics: नयनतारा का विवादों से रहा है पुराना नाता, प्रभुदेवा से शादी की अफवाह से लेकर सिंबू के साथ इंटीमेट फोटोज़ हुए लीक
साउथ फिल्मों की सुपर स्टार एक्ट्रेस इन दिनों निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ सगाई को लेकर चर्चा में है. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. हालांकि इस तस्वीर में उनके चेहरे नहीं दिखाई दे रहे थे इसलिए फैंस थोड़े कन्फ्यूज़ जरूर दिखाई दिए लेकिन बाद में एक टीवी टॉक शो में उन्होंने आधिकारिक रूप से इसे कुबूल कर लिया. नयनतारा साउथ की जितनी बड़ी स्टार है उनकी जिन्दगी में उतने ही ज्यादा विवाद भी रहे हैं. प्रभुदेवा से शादी, धर्म बदलने से लेकर सिंबू के साथ इंटीमेट फोटोज़ को लेकर वो विवादों में रह चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2006 में फिल्म 'वल्लवन' की शूटिंग के दौरान नयनतारा एसटीआर के प्यार में पड़ गईं, एसटीआर को सिंबू भी कहा जाता है. लेकिन एक साल भी इस रिश्ते में कुछ साफ नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए. ब्रेकअप के बाद एसटीआर और नयनतारा की इंटीमेट फोटोज़ वायरल हो गईं. एक्ट्रेस को लगता है कि इसके पीछे एसटीआर की ही हाथ था..
साल 2009 में प्रभुदेवा और नयनतारा ने फिल्म विल्लू में काम किया. प्रभुदेवा उस समय तीन बच्चों के पिता थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, प्रभुदेवा और नयनतारा लिवइन में रहने लगे थे. इससे प्रभुदेवा की पत्नी लता भड़क उठी थी. नयनतारा ने लता से फोन कर दूसरी शादी की इजाजत भी मांगी थी, और लता को 3 करोड़ रुपए कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का हार गिफ्ट किया था. लेकिन बाद में दोनों को अलग होना पड़ा.
तमिल फिल्म मसू एंगिरा के दौरान उनके सहकलाकार प्रेमगी अमरेन ने उन्हें मजाक में आंटी कह दिया था. जिसपर भड़क गई और उन्हें कभी ये नहीं कहने की चेतावनी दी
उदयनिधि स्टालिन के साथ भी नयनतारा को अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ा, हालांकि कुछ दिनों बाद ये अफवाह साबित हुआ.
साल 2015 में फिल्म 'नानुम राउडी धान' को धनुष ने प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म ओवर बजट हो गई जिसकी वजह से धनुष ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस फिल्म को नयनतारा ने अपने पैसों से पूरा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -