Yash Luxury House Photos: KGF फेम यश का आलीशान बंगला देख सपनों की दुनिया में खो जाएंगे आप!
केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. यश की गिनती साउथ के टॉप एक्टर्स में की जाती है. फिल्म केजीएफ से उन्होंने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब वाहवाही लूटी है. सुपरस्टार यश (Yash Luxsury House) आज एक बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. यहां हम आपको आलीशान बंगले की झलक दिखाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले दिनों यश अपने आलीशान घर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने अपने परिवार के लिए एक नया बंगला खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
सुपरस्टार यश का घर अंदर से इतना आलीशान है कि देखने वालों की नज़र इसी पर टिकी रहे.
घर के कोने-कोने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. ड्रॉइंग रूम से लेकर डाइनिंग एरिया तक सब कुछ आलीशान है.
घर की सीढ़ियों से लेकर ड्रॉइंग रूम तक...हर जगह को खूबसूरत जगमगाने वाले झूमर से सजाया गया है.
सुपरस्टार यश के घर का ये मंदिर एरिया है, यहां स्टार के दोनों बच्चे बैठकर बप्पा के साथ पोज़ देते दिख रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -