Yash Lifestyle : आलीशान बंगला, शानदार गाड़ियों के मालिक हैं KGF स्टार यश, जीते हैं इतनी लग्जरी लाइफ
साउथ सुपरस्टार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. केजीएफ और KGF 2 की कामयाबी के बाद यश की एक बड़ी फैन फॉलोविंग हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेजीएफ: चैप्टर 2 में मिली सफलता के बाद यश ने बैंगलोर में एक शानदार डुप्लेक्स घर खरीदा है, जहां एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यश के इस लग्जरी डुप्लेक्स की कीमत 6 करोड़ रुपए है.
यश के गैराज में महंगी और फैंसी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत लाखों में है. Range Rover Evoque यश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल है. इसकी कीमत करीब 70-80 लाख रुपये है.
यश के आउटसोर्स इनकम में कई ब्रांड के प्रमोशन शामिल है, यश अपनी पत्नी के साथ पत्नी राधिका पंडित के साथ एक कुकिंग ऑयल ब्रांड का भी प्रमोशन करते हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 60 लाख से 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.
यश आज साउथ फिल्म के हाईएस्ट-पेड एक्टर्स में से एक हैं. रिपोर्ट के अनुसार यश की नेट वर्थ 7 मिलियन रुपये है.
यश ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'जंबाडा' की थी, जो की हिट भी हुई.
लेकिन देशभर में यश ने अपनी असली पहचान साल 2018 में हासिल की, जब केजीएफ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. KGF की सफलता के बाद यश ने विदेशों में भी खूब शौहरत हासिल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -