Sushmita Sen से Aishwarya Rai तक, अब ऐसी दिखती हैं इंडियन ब्यूटी क्वींस, तस्वीरों में देखें ट्रांसफॉर्मेशन
इंडिया की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने की वजह से चर्चा में हैं. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उनसे पहले लारा दत्ता इंडिया से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने में कामयाब रही थीं. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इंडिया की ब्यूटी क्वींस जैसे रीता फारिया (Reita Faria), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आदि का ट्रांसफॉर्मेशन...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीता फारिया (Reita Faria): रीता पहली ऐसी महिला थीं जिन्होंने किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इंडिया की ओर से कोई खिताब अपने नाम किया था. वह 1966 में मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं. रीता अब 78 साल की हो चुकी हैं और वह अपने पति, बच्चों और नाती-पोते-पोतियों के साथ आयरलैंड में रहती हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen): सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था. 27 साल पहले मिस यूनिवर्स बनने वाली सुष्मिता अब 46 साल की हो चुकी हैं और उनके लुक्स भी काफी बदल चुके हैं. सुष्मिता हाल ही में वेबसीरीज आर्या 2 में नजर आई हैं.
लारा दत्ता (Lara Dutta): लारा साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं. 2003 में लारा ने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा था. 2011 में लारा ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की थी. अब वह एक बेटी सायरा की मां बन चुकी हैं. हाल ही में वह वेबसीरीज हिक्कप्स और हुकअप्स में नजर आई हैं.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai): 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म इरुवर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद हम दिल दे चुके सनम, गुरु, धूम 2 समेत कई फिल्मों में दिखाई दीं. अभिषेक बच्चन से शादी के बाद वह एक बेटी आराध्या की मां बन चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra): प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया था. इसके बाद वह फिल्मों में आईं और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड में सक्सेस के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया और अब वह ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं. प्रियंका अब 38 साल की हो चुकी हैं और उनके लुक्स भी पहले से काफी बदल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -