एक्सप्लोरर
किसी की 9 महीने तो किसी की 2 साल, केवल इतने कम समय के लिए ही टिक पाई इन सेलेब्स की शादी, हो गया तलाक
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/7a372970f473ad5c2555931819bdf7d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा-मुकेश अग्रवाल, मनीषा कोइराला-सम्राट दहल
1/5
![हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रियंका की शादी अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 01 दिसंबर 2018 को हुई थी, इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने नाम के आगे ‘जोनस’ सरनेम लगाने लगीं थीं. हालिया घटनाक्रम में प्रियंका ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स से ‘जोनस’ सरनेम हटा लिया है. इसके बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रियंका और निक तलाक लेने वाले हैं. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी सेलिब्रिटी की शादी इतने कम समय में मुश्किल में आई हो...आइए डालते हैं कुछ ऐसे स्टार्स पर नज़र जिनकी शादीशुदा लाइफ 1 साल से लेकर 2 साल के अंदर बिखर गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/f254f62c9a37edd414af04c233d84dc91bb43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रियंका की शादी अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 01 दिसंबर 2018 को हुई थी, इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने नाम के आगे ‘जोनस’ सरनेम लगाने लगीं थीं. हालिया घटनाक्रम में प्रियंका ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स से ‘जोनस’ सरनेम हटा लिया है. इसके बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रियंका और निक तलाक लेने वाले हैं. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी सेलिब्रिटी की शादी इतने कम समय में मुश्किल में आई हो...आइए डालते हैं कुछ ऐसे स्टार्स पर नज़र जिनकी शादीशुदा लाइफ 1 साल से लेकर 2 साल के अंदर बिखर गई थी.
2/5
![रेखा : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की शादी साल 1990 में दिल्ली के बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश को डिप्रेशन की बीमारी थी और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया था. रेखा की शादी को साल भर भी नहीं हुआ था और वे विधवा हो चुकी थीं. मुकेश से उनकी शादी केवल 11 महीने ही टिकी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/516cedee3e1f39df6e91b7def9cdb1ad01f08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की शादी साल 1990 में दिल्ली के बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश को डिप्रेशन की बीमारी थी और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया था. रेखा की शादी को साल भर भी नहीं हुआ था और वे विधवा हो चुकी थीं. मुकेश से उनकी शादी केवल 11 महीने ही टिकी थी.
3/5
![मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत की शादी पेशे से पायलट करण सिंह गिल से हुई थी. यह शादी मुश्किल से साल भर भी नहीं चल सकी थी. हालांकि, यह शादी क्यों टूटी इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/f23cf5ccccbda64f2de264b4f72369bd3caa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत की शादी पेशे से पायलट करण सिंह गिल से हुई थी. यह शादी मुश्किल से साल भर भी नहीं चल सकी थी. हालांकि, यह शादी क्यों टूटी इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है.
4/5
![किशोर कुमार : सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. किशोर दा की तीसरी शादी साल 1976 में योगिता बाली से हुई थी. हालांकि, यह शादी महज 2 साल ही टिक सकी थी. बताया जाता है कि योगिता को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया था जिसके चलते उन्होंने किशोर कुमार का साथ छोड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/6d49ede289c4112e535a5cbbfa693ca1beedf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किशोर कुमार : सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. किशोर दा की तीसरी शादी साल 1976 में योगिता बाली से हुई थी. हालांकि, यह शादी महज 2 साल ही टिक सकी थी. बताया जाता है कि योगिता को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया था जिसके चलते उन्होंने किशोर कुमार का साथ छोड़ दिया था.
5/5
![मनीषा कोइराला : नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला की शादी बिज़नसमैन सम्राट दहल से साल 2010 में हुई थी. कहते हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही इनदोनों के बीच मनमुटाव इस कदर बढ़ा कि साल 2012 आते-आते तक दोनों का तलाक हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/5c9db01a7b97284fd2af90e203dcd8ce809be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीषा कोइराला : नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला की शादी बिज़नसमैन सम्राट दहल से साल 2010 में हुई थी. कहते हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही इनदोनों के बीच मनमुटाव इस कदर बढ़ा कि साल 2012 आते-आते तक दोनों का तलाक हो गया था.
Published at : 23 Nov 2021 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion