Rekha Strong Characters: फीमेल डॉन से लेकर उमराव जान तक, Rekha के वो किरदार जिन्हें पलकें झपकाए बिना देखते रहे दर्शक!
Khoon Bhari Maang: इस फिल्म में रेखा ने जो किरदार निभाया वो उनकी फिल्मों में दूसरी पारी के लिए बेस्ट साबित हुआ. इस फिल्म से रेखा ने दूसरी बार एक्टिंग में किस्मत आजमाई थी और उनके रोल को इतना पसंद किया गया कि आज भी इस फिल्म को उनकी बेस्ट फिल्मों में शामिल किया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAastha: इस फिल्म में निभाया रेखा का किरदार काफी अलग था क्योंकि इससे पहले उन्हें ऐसे रोल में नहीं देखा गया था. एक मिडिल क्लास पत्नी कैसे वैश्यावृत्ति के दलदल में फंस जाती है. इसे रेखा ने काफी दमदार अंदाज में निभाया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Utsav: रेखा की उत्सव उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. जिसमें उन्होंने वसंतसेना नाम की महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शेखर सुमन ने लीड रोल प्ले किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kama Sutra: फिल्म के नाम की तरह फिल्म का सब्जेक्ट भी काफी बोल्ड था और रेखा ने इसे निभाया भी वैसे ही. इस फिल्म में कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर के रोल में रेखा को देखना वाकई ट्रीट से कम नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Phool Bane Angaray: 1991 में आई फूल बने अंगारे में रेखा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए पुलिस में आती है और एक-एक को चुन-चुन कर मारती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Muqaddar ka Sikandar: अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया जाता रहा है. मुकद्दर का सिकंदर में भी रेखा ने जोहरा नाम का किरदार निभाया था जो काफी पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Umrao Jaan: उमराव जान को रेखा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. ‘अमीरन’ नाम के इस किरदार में जो शौखियां रेखा ने दिखाई वो दीवाने हो उठे. इस परफॉर्मेंस के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Khiladiyon Ka Khiladi: रेखा इस फिल्म में लेडी डॉन के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया जो काबिले तारीफ था. लिहाजा, इस रोल के लिए आज भी उनकी तारीफ होती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -