Sridevi के लिए डबिंग करती थीं Rekha, जानिए हवा-हवाई से जुड़े मज़ेदार फैक्ट्स
Sridevi: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, अपनी फिल्मों के ज़रिए श्रीदेवी फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. उन्होंने 'नगीना', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'मॉम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था. आज हम आपके लिए श्रीदेवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स लेकर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App13 अगस्त,1963 को श्रीदेवी तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मी थीं. उनके पिता अय्यपन एक वकील थे और मां राजेश्वरी एक हाउस वाइफ. उन्होंने सिर्फ 4 साल की उम्र से ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
श्रीदेवी अपने करियर के शुरुआत में ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती थीं. एक्ट्रेस नाज़ उनकी ज्यादातर फिल्मों की डब्बिंग किया करती थीं. इसके अलावा साल 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आखिरी रास्ता' में रेखा ने श्रीदेवी के लिए डबिंग की थी. एक्ट्रेस ने साल 1989 में आई फिल्म 'चांदनी' के बाद अपनी आवाज में डब करना शुरू किया था.
फिल्म 'नगीना' और 'चांदनी' दोनों ही श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्में हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इन दोनों की फिल्मों के लिए श्रीदेवी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. फिल्म 'चांदनी' श्रीदेवी से पहले रेखा को ऑफर हुई थी. इसके अलावा 'नगीना' के लिए मेकर्स ने पहले जया प्रदा को अप्रोच किया था.
श्रीदेवी ने साल 1989 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'चालबाज' का गाना 'किसीके हाथ न आएगी ये लड़की' को 103 डिग्री बुखार में शूट किया था. ये पूरा गाना बारिश में शूट हुआ था.
फिल्म 'सदमा' साल 1983 में रिलीज़ हुई थी जिसमें श्रीदेवी के साथ कमल हासन लीड रोल में थे. इस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.
'सदमा' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों में श्रीदेवी एक्टिंग के अलावा गाना भी गा चुकी हैं. इसके अलावा अपने करियर में श्रीदेवी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया, जिनमें 63 हिंदी, 58 तमिल, 62, तेलुगु और 21 फिल्में मलयालम हैं.
साल 1979 में फिल्म 'सोलवां सावन' से श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. फिर साल 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलवाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -