एक्टिंग के भरोसे नहीं हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, रेस्ट्रोरेंट बिजनेस से भी करते हैं अच्छी खासी कमाई
Priyanka Chopra - वैसे तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ साथ कई और साधनों से भी खूब पैसा कमाती हैं लेकिन अब वो रेस्ट्रोरेंट के बिजनेस में भी उतर आई हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘सोना’ नाम से रेस्ट्रोरेंट की शुरूआत की है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDino Morea - एक्टिंग से लगभग दूर ही हो चुके डीनो मोरियो हाल ही में तांडव वेब सीरीज़ में दिखे थे. लेकिन एक्टिंग से दूर होकर भी डीनो लाखों कमा रहे थे. उनका मुंबई में क्रेप स्टेशन नाम से एक कैफे है जिसे काफी शानदार डेकोरेट किया गया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Asha Bhosale - भारत की मशहूर गायिका आशा भोंसले की आवाज़ का हर कोई कायल है. लेकिन उन्हें जितना गाना पसंद है. उतना ही पसंद है खाना और खिलाना भी. यही कारण है कि उन्होंने Asha’s नाम से रेस्ट्रोरेंट खोले हैं जिनकी पूरी एक चेन है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनका रेस्ट्रोरेंट है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Bobby Deol - मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी में बॉबी देओल का समप्लेस नाम का होटल है. जिसका एम्बियंस काफी खूबसूरत है. यूरोपियन फूड और चाइनीज़ यहां की खास डिश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty - एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी यूं तो फिटनेट ऐप और टीवी शो जज करके भी खूब पैसा कमाती हैं लेकिन इसके अलावा अब वो रेस्ट्रोरेंट बिजनेस में भी उतर आई हैं. दिसंबर 2021 में ही उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड रेस्ट्रोरेंट की ओपनिंग की थी. जिसका नाम है - Bastain Chain. (फोटो - सोशल मीडिया)
Sunil Shetty - बॉलीवुड के सफल अभिनेता सुनील शेट्टी का मुंबई में न केवल रेस्ट्रोरेंट हैं बल्कि बार भी है जिसका नाम है H20. वहीं इनके रेस्ट्रोरेंट का नाम है मिसचीफ रेस्ट्रोरेंट. जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -