एक्सप्लोरर
Rhea Chakraborty Birthday: ये हैं रिया चक्रवर्ती की लाइफ की सबसे ज्यादा विवादित और वायरल तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/fb0f34e04f414877f8bec9f1deba854d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rhea Chakraborty
1/11
![बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. ब्वयॉफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पिछले साल जहां रिया ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया था वहीं इस बार भी रिया के प्लान का कुछ नहीं पता. साल भर से ज्यादा समय से रिया काफी विवादों का सामना कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रिया की कुछ सबसे ज्यादा वायरल हुई और विवादित तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/d3cf73f2daf0a3c9465fe5c9a2dcc1b356c4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. ब्वयॉफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पिछले साल जहां रिया ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया था वहीं इस बार भी रिया के प्लान का कुछ नहीं पता. साल भर से ज्यादा समय से रिया काफी विवादों का सामना कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रिया की कुछ सबसे ज्यादा वायरल हुई और विवादित तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
2/11
![सुशांत की मौत के बाद जब रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची थी तो उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/76bdf4845a189441f98a887dd4655bc4f46d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत की मौत के बाद जब रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची थी तो उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई थीं.
3/11
![इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती अपनी हॉटनेस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. रिया ने अपने ये साइड कर्व्स फ्लॉट करते फोटोशूट कराया जिसके कारण उनके खूब आलोचना हुई थी साथ ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/82201c0809c2bef9ccd236b4b78beb721a763.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती अपनी हॉटनेस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. रिया ने अपने ये साइड कर्व्स फ्लॉट करते फोटोशूट कराया जिसके कारण उनके खूब आलोचना हुई थी साथ ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हुई थीं.
4/11
![सुशांत की मौत के बाद अभिनेता राजीव ने रिया के साथ अपनी ये तस्वीरें शेयर कर दी थी जिसके बाद मिनटो में राजीव और रिया बुरी तरह आलोचनाओं का शिकार हो गए थे. ऐसे में राजीव ने ये तस्वीरें तुरन्त डीलिट भी कर दी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/5ec2a54aafc9ce3de2300c5199caa4c1828ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत की मौत के बाद अभिनेता राजीव ने रिया के साथ अपनी ये तस्वीरें शेयर कर दी थी जिसके बाद मिनटो में राजीव और रिया बुरी तरह आलोचनाओं का शिकार हो गए थे. ऐसे में राजीव ने ये तस्वीरें तुरन्त डीलिट भी कर दी थीं.
5/11
![इसके साथ ही रिया अपना ऑन स्क्रीन करियर और ऑफ स्क्रीन लाइफ में फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ काफी विवादों में रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/f526499f1e4605fdee27cd58a9aaa834feeb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही रिया अपना ऑन स्क्रीन करियर और ऑफ स्क्रीन लाइफ में फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ काफी विवादों में रही हैं.
6/11
![रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट तकी तमाम ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनके कारण दोनों के रिलेशन पर अकसर सवालिया निशान लगते रहे हैं. इसे लेकर दोनों कई बार सफाई भी दे चुकी हैं. रिया ऐसे सवालों से काफी परेशान रहती हैं. उनका कहना है कि महेश भट्ट उनके लिए फादर फिगर की तरह हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/de1ba1b7ea187415b322042a5299d4ef9582f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट तकी तमाम ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनके कारण दोनों के रिलेशन पर अकसर सवालिया निशान लगते रहे हैं. इसे लेकर दोनों कई बार सफाई भी दे चुकी हैं. रिया ऐसे सवालों से काफी परेशान रहती हैं. उनका कहना है कि महेश भट्ट उनके लिए फादर फिगर की तरह हैं.
7/11
![इसके साथ ही रिया ने साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बर्थडे एक वैकेशन पर मनाया था. इसकी तस्वीरें सुशांत ने शेयर भी कि जिन्हें रिया ने डिलिट करवा दिया था क्योंकि वो अपना रिश्ता जगजाहिर नहीं करना चाहती थीं. ऐसे में रिया और सुशांत की ये तस्वीरें भी टॉक ऑफ द टाउन बन गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/a68865f30b4c8919d8a504f3899a96e573265.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही रिया ने साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बर्थडे एक वैकेशन पर मनाया था. इसकी तस्वीरें सुशांत ने शेयर भी कि जिन्हें रिया ने डिलिट करवा दिया था क्योंकि वो अपना रिश्ता जगजाहिर नहीं करना चाहती थीं. ऐसे में रिया और सुशांत की ये तस्वीरें भी टॉक ऑफ द टाउन बन गई थीं.
8/11
![सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान सीबीआई और एनसीबी से पूछताछ के दौरान रिया की ये ब्लैक शर्ट और इसपर लिखा मैसेज एक मूवमेंट बनकर सामने आया था. ऐसे में रिया की ये तस्वीरें भी खासा वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/d8bdd4304f20bb09cca744c5273ca6b70e753.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान सीबीआई और एनसीबी से पूछताछ के दौरान रिया की ये ब्लैक शर्ट और इसपर लिखा मैसेज एक मूवमेंट बनकर सामने आया था. ऐसे में रिया की ये तस्वीरें भी खासा वायरल हुई थीं.
9/11
![सुशांत की मौत के बाद रिया और सुशांत के तमाम अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए थे. इसी बीच सुशांत और रिया का स्मोकिंग करते ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/66ec3aa36c5a2e79b9871d7fe35b2a5b40db6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत की मौत के बाद रिया और सुशांत के तमाम अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए थे. इसी बीच सुशांत और रिया का स्मोकिंग करते ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
10/11
![महेश भट्ट के साथ मीडिया इंट्रेक्शन करती रिया इस दौरान महेश भट्ट की हरकतो से जरा Uncomfortable दिखाई दे रही थीं. इनकी ये तस्वीरें भी खूब वायरल हुई. साथ ही महेश भट्ट और रिया की चैट के स्क्रीशॉट भी सामने आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/c07ee4b3c24fdb5fc0148386e25c274cb424e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश भट्ट के साथ मीडिया इंट्रेक्शन करती रिया इस दौरान महेश भट्ट की हरकतो से जरा Uncomfortable दिखाई दे रही थीं. इनकी ये तस्वीरें भी खूब वायरल हुई. साथ ही महेश भट्ट और रिया की चैट के स्क्रीशॉट भी सामने आए थे.
11/11
![सुशांत मामले के बाद रिया जैसे ही पूछताछ के लिए घर से निकलती मीडिया और पैप्स उन्हें बेहद बुरी तरह से घेर लेते थे. ऐसे में रिया की हालत देखकर तमाम लोग उनके सपोर्ट भी आए थे. रिया की ये दुखद तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/30f1acf1ed46fb6bd6c4920ec39ec6630864d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत मामले के बाद रिया जैसे ही पूछताछ के लिए घर से निकलती मीडिया और पैप्स उन्हें बेहद बुरी तरह से घेर लेते थे. ऐसे में रिया की हालत देखकर तमाम लोग उनके सपोर्ट भी आए थे. रिया की ये दुखद तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
Published at : 01 Jul 2021 09:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion