Riddhima Kapoor Sahni से Navya Naveli Nanda तक, बॉलीवुड में नहीं आए ये स्टारकिड्स, चुना दूसरा प्रोफेशन
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स हैं जिन्होंने फिल्मों की राह नहीं चुनी और अलग प्रोफेशन में अपना करियर बनाया है. आज हम नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिद्धिमा कपूर साहनी: ऋषि-नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा ने बॉलीवुड को ना चुनकर ज्वैलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया. रिद्धिमा के मुताबिक, उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर मिले लेकिन वो फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं.
शाहीन भट्ट: महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन को भी एक्टिंग में कतई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने राइटिंग को अपना प्रोफेशन चुना. शाहीन खुद डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं और उन्होंने डिप्रेशन पर एक किताब भी लिखी है.
अंशुला कपूर: बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला भी फिल्मों में नहीं आईं. उन्होंने बॉलीवुड से अलग अपना करियर चुना. मौजूदा समय में एक फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म चलाने वालीं अंशुला कभी गूगल इंडिया में एक बड़ी पोजीशन पर काम कर चुकी हैं.
नव्या नवेली नंदा: अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा के फिल्मों में आने की बहुत चर्चा चलीं लेकिन ये सब कयास ही साबित हुए. नव्या ने बॉलीवुड को ना चुनकर बिजनेस को चुना. वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर बिजनेस में उतर गई हैं. वह आरा हेल्थ फाउंडेशन चलाती हैं जो गरीब महिलाओं की मदद का काम करता है.
त्रिशाला: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला भी फिल्मों में नहीं आईं. वह अमेरिका में सायकोथेरेपिस्ट हैं और वहीं पली-बढ़ी हैं. त्रिशाला को बॉलीवुड में आने की दिलचस्पी थी लेकिन संजय ऐसा नहीं चाहते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -