बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.
2/7
.ऋषि कैंसर से पीड़ित थे. उनके चाहने वाले और उनके करीबी इस वक्त ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए दुएआएं कर रहे हैं. उनके अंतिम समय में उनके बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू उनके साथ थी.
3/7
ऋषि कपूर को फिल्म 'बॉबी' के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. साथ ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
4/7
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे. वह हमेशा अपनी खात खुलकर कहने के लिए जाने जाते थे. उनका यही खास अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता था. वह जितने अच्छे एक्टर थे उतने ही मजाकिया और जिंदादिल इंसान भी थे. ऋषि कपूर की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है.
5/7
फिर मीडिया में खबरें आईं कि दोनों एक दूसरे को डेट रहे हैं. इस फिल्म के बाद दोनों ने कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया. फिल्म के सेट पर ऋषि कपूर नीतू को खूब परेशान करते, उनके चेहरे पर काजल लगा देते. ऋषि कपूर और नीतू की जोड़ी बेहद खूबसूरत थी चाहे बात ऑन स्क्रीन की हो या रियल लाइफ की.
6/7
ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर का आगाज 'मेरा नाम जोकर' से किया. ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि ऋषि कपूर अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए केवल स्वैटर्स पहना करते थे.
7/7
ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू सिंह से साल 1980 में शादी की. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' से हुई. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए.