Rishi Kapoor Death Anniversary: चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, यहां जानिए Rishi Kapoor का 67 सालों का सफर
Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे एक साल हो गया है. ऋषि का निधन पिछले साल मुंबई के सर एच एन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था. ऋषि कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारे थे जिन्हें बहुत कम उम्र में ही वो स्टारडम मिल गया था जो कई एक्टर्स को जीवन भर नहीं मिल पाता. आइए उनके सुहाने सफर पर एक नजर दौड़ाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैंसर: 2018 से, ऋषि कपूर 'बोन मेरो कैंसर' पीड़ित थे, जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यू-योर्क गए. करीब 1 साल हुए इलाज के बाद, 26 सितम्बर 2019 भारत लौटे. इसके बाद फिल्मों की शूटिंग भी की.
आखिरी फिल्म: ऋषि कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'द बॉडी' थी, जो की उनकी आखरी फिल्म भी बन गयी.
विलेन: ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार रऊफ लाला को देख सभी हतप्रभ रह गए. ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट निगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया.
डायरेक्शन: अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की.
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है. ऋषि कपूर को पहले चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं. ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया था.
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं, इस फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट एक्टर' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
फ़िल्मी करियर: फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था.
परिवार: रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं. ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है. बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं.
शादी: ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है. बता दें, ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर.
पढ़ाई: ऋषि कपूर ने अपनी शुरू की पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी थी.
ऋषि कपूर के दो भाई हैं. बड़े रणधीर कपूर और छोटे राजीव कपूर और दोनों ही बॉलीवुड अभिनेता हैं.
जन्म: ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के बीच के बेटे थे. ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू था.
ऋषि कपूर को कई बड़े अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. सिनेमा में योगदान के लिए साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अब अभिनेता हमारे बीच में नहीं है जिसके कारण हर किसी को उनकी कमी खल रही है.
ऋषि कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता थे. ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे. ऋषि कपूर उस खानदान से ताल्लुक रखते थे जिसने फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा योगदान किया है. अपने फिल्मी करियर में ऋषि कपूर ने सैकड़ो फिल्मों में काम किया और एक से एक सुपरहिट फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -