Actors From Political family: पॉलिटिकल फैमिली का होकर भी राजनीति से रहे दूर, फिल्मों में नाम कमा रहे ये लोग
रितेश देशमुख राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता दिवंगत विलासराव देशमुख देश के बड़े नेता थे. महाराष्ट्र के सीएम रहने के साथ ही वह केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. रितेश के भाई भी राजनीति में हैं. हालांकि रितेश खुद हमेशा राजनीति से दूर रहे और एक्टिंग में ही करियर पर फोकस किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले एक्टर अरुणोदय सिंह भी राजनीतिक फैमिली से हैं. अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के पोते और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे हैं. पॉलिटिकल फैमिली से होने के बावजूद अरुणोदय राजनीति से दूर रहे.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा का कनेक्शन भी पॉलिटिकल फैमिली से है. नेहा शर्मा के पिता का नाम अजीत कुमार शर्मा है. अजीत कांग्रेस के नेता हैं. साल 2015 में वह बिहार में भागलपुर से कांग्रेस के विधायक भी चुने गए थे.
सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा भी राजनीतिक घराने से हैं. आयुष शर्मा ने अपनी राजनीतिक विरासत को पीछे छोड़ फिल्मों में करियर बनाया. आयुष के दादा पंडित सुखराम शर्मा कांग्रेस के बड़े नेता थे.
हेमा मालिनी भी सक्रिय राजनीति में हैं. वह दो बार से मथुरा से लोकसभा चुनाव जीत रही हैं. हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र भी लोकसभा सांसद रह चुके हैं. पापा-मम्मी के राजनीति में रहने के बाद भी ईशा देओल पॉलिटिक्स से दूर रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -