Rohit Shetty से लेकर Rajkumar Hirani तक, ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर्स, फीस लेते हैं 10-25 करोड़ तक!
किसी भी फिल्म का चलना उसकी स्टार कास्ट से ज्यादा इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट क्या है और फिल्म को डायरेक्ट कौन कर रहा है. अक्सर आपने सुना होगा कि फिल्म के हिट होने के बाद एक्टर या एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में आता है. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे डायरेक्टर्स के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं बल्कि इनका नाम इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में शुमार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शेट्टी : सिंबा, गोलमाल, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चाओं में आए रोहित शेट्टी का नाम इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स में शुमार है. ख़बरों की मानें तो रोहित इस समय इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक हैं और प्रति फिल्म 25-30 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
राजकुमार हीरानी : 3 इडियट्स, संजू और मुन्नाभाई जैसी मास्टरपीस फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके राजकुमार हीरानी आज इंडस्ट्री के स्थापित डायरेक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हीरानी बतौर डायरेक्टर एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
ए.आर. मुरुगादास : साउथ के जाने-माने डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास - गजनी, अकीरा, हॉलिडे, दरबार स्टॅलिन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ए.आर. मुरुगादास एक फिल्म के लिए 12-15 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.
मणि रत्नम : साउथ सिनेमा सहित बॉलीवुड फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके मणि रत्नम का नाम आज इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मणि रत्नम आज एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 9 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -