KKK 12 में इन 13 सितारों का बजेगा डंका, रोहित के ये खिलाड़ी केप टाउन में उड़ाएंगे गर्दा
बीते काफी दिनों से रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 खबरों के बाजार में छाया हुआ है.शो से जुड़ा हर एक शख्स लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है. वहीं लेटेस्ट खबरों की माने तो केपटाउन जाने के लिए 13 खिलाड़ियों के नाम पक्के हो चुके हैं. जिनमें से एक नाम प्रतीक सहजपाल का भी है. जिन्होंने बिग बॉस के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो वहीं दूसरा नाम फैजल शेख का है. फैजल शेख सोशल मीडिया स्टार हैं. उनकी हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं.
मशहूर कोरियोग्राफर तुषार कालिया का नाम भी इस सीजन के लिए सामने आया है.
बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में लोगों के दिमाग से खेलते निशांत भट्ट भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
चेतना पांडे भी अपनी शिरकत से शो को एंटरटेनिंग बनाती दिखाई देंगी.
मोहित मलिक का नाम भी इन 13 खिलाड़ियों में शुमार है.
शिवांगी जोशी जिन्हें फैंस नायरा के नाम से पुकारते आए हैं. अब वो भी केप टाउन में डर से डरती नजर आएंगी.
अनुपमा की मालविका यानी आपकी अनेरी वजानी का नाम भी शो के लिए कन्फर्म लिस्ट में शामिल हो चुका है.
कनिका मान भी खतरों से खेलती नजर आएंगी. लंबे वक्त से इनके नाम के आगे क्वेश्चन मार्क बना हुआ था लेकिन अब इनका नाम भी कन्फर्म हो चुका है.
लास्ट बट नॉट लीस्ट आपके राजीव भी यानी शमिता शेट्टी के मुंह बोले भाई भी इस शो में एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -