Best Film 2022 Till Date: आरआरआर से गंगूबाई तक, ये हैं इस साल रिलीज हुईं अब तक की बेस्ट फिल्में
साल 2022 की शुरूआत कब हुई और कब देखते ही देखते 6 महीने गुजर गए पता ही नहीं चला. हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में आईं और काफी सारी अभी रिलीज होनी बाकी है. इन बीते कुछ महीनों में कई ऐसी फिल्में भी रहीं जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. हालांकि, कुछ फिल्मों ने दर्शकों का दिल तो जीता ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल किया. चलिए बताते हैं उन्हीं बेहतरीन फिल्मों के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने सिनेमाघरों में खूब धमाल किया. फिल्म ने पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में बंपर कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1144 करोड़ के आसपास कमाई की है.
अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir Files) को भी दर्शकों की ओर से ढेरों प्यार मिला है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 337 करोड़ के आसपास कमाई की है.
सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 (KGF 2) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1239.92 करोड़ रुपये की कमाई की है.
साउथ की फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए फिल्म विक्रम (Vikram) को हिंदी में भी रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया था. इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने दुनियाभर में 230 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 100 से 160 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 200 करोड़ से उपर की कमाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -