Box Office: सबसे कम दिनों में 300 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड KGF 2 के नाम, इन फिल्मों ने भी की बंपर कमाई
Box Office Records: पैन इंडिया फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड ब्रेक कर इस साल तहलका मचाया. 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म ने महज 11 दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने का रिकॉर्ड बनाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले 2017 की फिल्म बाहुबली (Baahubali) ने भी 11 दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी. फिल्म ने भारत में 1429 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ कमाए थे.
RRR ने भी 12 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1100 करोड़ के पार रहा.
संजू (Sanju) फिल्म को 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में 16 दिन लगे थे. फिल्म ने भारत में 342 और वर्ल्डवाइड 586 करोड़ कमाए थे.
आमिर खान की दंगल (Dangal) ने भी सिर्फ 13 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 538 और वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ कमाए थे.
आमिर खान की पीके (PK) ने 17 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 854 करोड़ कमाए थे, जिनमें से भारत का कलेक्शन 486 करोड़ रुपए था.
फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) को 300 करोड़ पार करने में 16 दिन लगे थे. भारत में फिल्म ने 339 और वर्ल्डवाइड 565 करोड़ कमाए थे.
इनके अलावा 300 करोड़ क्लब में वॉर 19 दिनों में,बजरंगी भाईजान 20 दिनों में, पद्मवात 50 दिनों में और सुल्तान 65 दिनों में पहुंची थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -