RRR से लेकर Tumbbad तक, इन शानदार फिल्मों को ऑस्कर में नहीं मिली है ऑफिशियल एंट्री
हफ्तों भर के अटकलों प्रचार और प्रशंसकों को उम्मीदों के इतर एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर (RRR) आखिरकार ऑस्कर की दौड़ से बाहर निकल गई है. आर आर आर की जगह फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजराती फिल्म छेलो शो को ऑस्कर की नॉमिनेशन के लिए भेजा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब FFI ने फेमस और इंटरनेशनल तौर पर पसंद की गई फिल्म को नजरअंदाज किया है. एफएफआई साल 1957 से ऑस्कर के लिए फिल्मों का चयन करते भेजती रही है,लेकिन इसके साथ ही फिल्मों के चयन को लेकर अक्सर विवाद भी रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं सोहम शाह की हिट 'तुम्बाड' को अब तक की सबसे अच्छी भारतीय हॉरर फिल्मों में से एक माना गया है, इसकी पैन मूवी 'भूल भुलैया' और 'इरेज़रहेड' के साथ तुलना की गई है. हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तुम्बाड की प्रशंसा की गई है.हालांकि एफएफआई ने इसके बजाय गली बॉय नामिनेशन के लिए भेजा.
वहीं जब कान फिल्म फेस्टिवल द लंचबॉक्स का प्रीमियर हुआ, तो रितेश बत्रा की इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म के रूप में सराहा गया. इस फिल्म की इंटरनेशनल तौर पर भी बढ़ाई की गई, लेकिन अंत में एफएफआई ने गुजराती फिल्म द गुड रोड को ऑस्कर के लिए चुना. जिसकी कुछ लोगों ने मजाक भी उड़ाया कि द गुड रोड अमेरिका में रिलीज़ भी नहीं हुई है.
कुछ ऐसा ही हुआ साल 2007 में जब पंकज कपूर की फिल्म 'धर्म' को लेकर उम्मीदें थी लेकिन एफएफआई ने एकलव्य: द रॉयल गार्ड को चुना. धर्म एक रूढ़िवादी हिंदू पुजारी के रूप में एक छोटी-सी याद की जाने वाली क्लासिक है. इस फिल्म को लेकर मामला बंबई हाई कोर्ट में भी गया था.
साल 2005 में भी एफएफआई ने 'पहेली' फिल्म को ऑस्कर फिल्म नॉमिनेशन के लिए भेजा. जबकि उसी साल रिलीज हुई आशुतोष गवारिकर की फिल्म 'स्वदेश' में वो सभी कंटेंट मौजूद थे जो एक ऑस्कर की कैटेगरी के लिए चाहिए.
साल 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' बर्लिन से लेकर राष्ट्रीय पुरुस्कार तक कई अवॉर्ड जीते. इतना ही नहीं मणिरत्नम की फिल्म दिल से को दुनिया भर के कई अन्य समारोहों में प्रदर्शित किया गया. फिल्म ने खूब तारीफें भी बटोरीं लेकिन एफएफआई ने दिल से की जगह शंकर्स जीन्स को ऑस्कर के लिए चुना जो कि एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -